पाठक सम्मेलन का आयोजन

पाठक सम्मेलन का आयोजन फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : संबोधित करते अतिथि जमालपुर : सरस्वती शिशु मंदिर मुंगेर पथ में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रचार विभाग द्वारा पाठक सम्मेलन का आयोजन किया गया. अध्यक्षीय संबोधन में अंबिका प्रसाद यादव ने कहा कि पांच जन्य, राष्ट्रधर्म, जहनवी एवं संघ प्रवाह पत्रिकाओं को जन-जन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 9:40 PM

पाठक सम्मेलन का आयोजन फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : संबोधित करते अतिथि जमालपुर : सरस्वती शिशु मंदिर मुंगेर पथ में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रचार विभाग द्वारा पाठक सम्मेलन का आयोजन किया गया. अध्यक्षीय संबोधन में अंबिका प्रसाद यादव ने कहा कि पांच जन्य, राष्ट्रधर्म, जहनवी एवं संघ प्रवाह पत्रिकाओं को जन-जन में विस्तृत करने में ही राष्ट्रीय स्मिता और आध्यात्मिक मूल्यों को अक्षुण्ण रखा जा सकता है. मुख्य वक्ता संघ प्रवाह के प्रांत प्रमुख नवल सिंह ने कहा कि समाज की मुख्यधारा में इन पत्रिकाओं का वैचारिक प्रवाह करने का प्रयास युग धर्म है. बैठक में पत्रिकाओं के विस्तार एवं स्वाध्याय की रणनीति पर भी चर्चा हुई. मौके पर संयोजक मदन मंडल, जयंत कुमार, विपिन कुमार चौरसिया, बसंत राणा मुख्य रूप से मौजूद थे. जबकि संचालन कांत मनु चौरसिया ने किया.——————————-स्वामी विवेकानंद जयंती कल जमालपुर : संतमत सत्संग आश्रम नयागांव में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद जी महाराज की जयंती मनायी जायेगी. मुंगेर जिला संतमत के सूचना मंत्री राजन कुमार चौरसिया ने जानकारी देते हुए कहा कि इस मौके पर संत वाणी पाठ, सत्संग, प्रवचन एवं भंडारा का भी आयोजन किया जायेगा. ——————————-गरीबों के बीच कंबल वितरित मुंगेर : लायंस क्लब ऑफ मुंगेर सिटी की ओर से रविवार को रामलीला मैदान में गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया. इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, सचिव विनीत गुप्ता, डॉ मंजु सिन्हा, डॉ कविता वर्णवाल, हेमंत सिंह, रामप्रीत सिंह, कालीचरण शर्मा एवं उत्तम शर्मा ने लगभग 150 गरीबों के बीच ठंड को देखते हुए कंबल बांटे.

Next Article

Exit mobile version