खलिहान में लगी आग, पुआल जल कर हुआ राख

खलिहान में लगी आग, पुआल जल कर हुआ राख फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : खलिहान में लगी आग टेटियाबंबर : प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र के मंगनियातरी गांव स्थित खलिहान में रविवार को आग लग गयी. जिसमें 30 हजार धान लगी पुआल जल कर राख हो गया. प्राप्त समाचार के अनुसार शंकर तांती, कोकाय तांती, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 9:58 PM

खलिहान में लगी आग, पुआल जल कर हुआ राख फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : खलिहान में लगी आग टेटियाबंबर : प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र के मंगनियातरी गांव स्थित खलिहान में रविवार को आग लग गयी. जिसमें 30 हजार धान लगी पुआल जल कर राख हो गया. प्राप्त समाचार के अनुसार शंकर तांती, कोकाय तांती, मिल्की गांव के पप्पू सिंह, बुच्ची सिंह धान की फसल को काट कर तैयारी के लिए खलिहान पर रखा. अचानक रविवार को उसमें आग लग गयी. बताया जाता है कि इस अगलगी में धान लगी पुआल जल गयी. जिसकी कीमत लगभग 2 लाभ रुपये आंकी जा रही है. सीओ पुर्णेंदु वर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सरकारी नियमों के अनुसार पीडि़त परिवार को मुआवजा दिया जायेगा. ——————–चला सर्च ऑपरेशन टेटियाबंबर : रविवार को खड़गपुर थानाध्यक्ष राजेश राय, गंगटा थानाध्यक्ष रणजीत कुमार, सीआरपीएफ कमाडेंट हरिश कुमार, एसआइ नीरज कुमार ने जवानों के साथ नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया. जवानों ने भीमबांध, सोनवरा सहित अन्य क्षेत्रों में छापेमारी की गयी. हालांकि इस छापेमारी में किसी प्रकार की कोई उपलब्धि पुलिस को हाथ नहीं लगी.——————–सीओ ने किया निरीक्षण टेटियाबंबर : अंचल अधिकारी आलोक कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के बनहरा पंचायत के जनवितरण प्रणाली के दो दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने डीलर के विरुद्ध कई आरोप लगाया.

Next Article

Exit mobile version