आनंदमार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ने किया कंबल वितरण

आनंदमार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ने किया कंबल वितरण फोटो संख्या : 23फोटो कैप्सन : गरीबों के बीच कंबल वितरित प्रतिनिधि : जमालपुर —————आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम जमालपुर ने रविवार को वलीपुर स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को स्थापना दिवस के अवसर पर गरीबों व असहायों के बीच कंबल वितरण किया. कार्यक्रम का नेतृत्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 9:58 PM

आनंदमार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ने किया कंबल वितरण फोटो संख्या : 23फोटो कैप्सन : गरीबों के बीच कंबल वितरित प्रतिनिधि : जमालपुर —————आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम जमालपुर ने रविवार को वलीपुर स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को स्थापना दिवस के अवसर पर गरीबों व असहायों के बीच कंबल वितरण किया. कार्यक्रम का नेतृत्व भुक्ति प्रधान राजेश विक्रम ने किया. जहां डायसिस सेक्रेटरी आचार्य सदवीरानंद अवधूत तथा सेक्टोरियल सेक्रेटरी आचार्य शरणानंद अवधूत ने कंबल वितरण किया.उन्होंने बताया कि आनंद मार्ग के स्थापना दिवस पर इस प्रकार का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. 09 जनवरी 1955 को आनंद मार्ग के संस्थापक बाबा आनंद मूर्ति रामपुर कॉलोनी में धर्म महा चक्र के अवसर पर इसकी स्थापना की थी. जो आज पूरी दुनिया के लगभग दो सौ देशों में सक्रिय है. उन्होंने कहा कि आनंद मार्ग यूनिवर्सल टीम स्वयं सेवी संस्थान है जो किसी भी प्राकृतिक आपदा या विपत्ति की घड़ी में पीडि़तों के कल्याणार्थ कार्रवाई करती है. लगभग एक सौ गरीबों तथा असहायों को कंबल का वितरण किया गया. मौके पर यूनिट सेक्रेटरी राधेश्याम प्रसाद, डॉ ब्रह्मदेव प्रसाद, तारणी प्रसाद तथा विष्णु देव प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version