रास्ता विवाद को लेकर गोलीबारी

पुलिस कार्रवाई में तीन गिरफ्तार देसी कट्टा व खोखा बरामद मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तौफिर गांव में रविवार की सुबह रास्ता विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट एवं गोलीबारी हुई. जिसमें गोली लगने से जहां नंदलाल यादव (50) घायल हो गया, वहीं दूसरे पक्ष के किस्टो यादव भी गंभीर रूप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 1:56 AM

पुलिस कार्रवाई में तीन गिरफ्तार देसी कट्टा व खोखा बरामद

मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तौफिर गांव में रविवार की सुबह रास्ता विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट एवं गोलीबारी हुई. जिसमें गोली लगने से जहां नंदलाल यादव (50) घायल हो गया, वहीं दूसरे पक्ष के किस्टो यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. इधर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से एक देशी कट्टा एवं एक खोखा भी बरामद किया गया.
प्राप्त समाचार के नंदलाल यादव एवं किस्टो यादव के बीच रास्ता में जमीन को लेकर विवाद हुआ. रविवार की सुबह दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये. एक पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे से किस्टो यादव की बुरी तरह पिटाई की. जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया. तभी किस्टो यादव के समर्थकों ने गोली चला दी. गोली नंदलाल यादव के कमर में लग गयी.
जिसमें वह घायल हो गया. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. घायल नंदलाल ने बताया कि रास्ता में बराबर जमीन देने की बात हो रही थी. लेकिन वे लोग विरोध कर रहे थे. तभी पप्पू यादव ने पिस्तौल निकाल कर मुझ पर चला दिया.
घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिनव दूबे तौफिर पहुंचे और त्वरित कार्रवाई करते हुए सुमंत यादव एवं रूपेश यादव को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा एवं एक खोखा भी बरामद किया है.

Next Article

Exit mobile version