राज्य अल्पसंख्यक आयोग इस माह जारी करेगा अपना हेल्पलाइन नंबर
अल्पसंख्यक आयोग को किया जा रहा हाइटेक, आयोग की अपनी होगी वेबसाइट मुंगेर : बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग आम लोगों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए इस माह जहां टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी करेगा. वहीं अपना वेबसाइट भी लांच करने की योजना बनायी है. यह जानकारी बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो सलाम […]
अल्पसंख्यक आयोग को किया जा रहा हाइटेक, आयोग की अपनी होगी वेबसाइट
मुंगेर : बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग आम लोगों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए इस माह जहां टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी करेगा. वहीं अपना वेबसाइट भी लांच करने की योजना बनायी है. यह जानकारी बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो सलाम ने रविवार को मुंगेर में दी.
उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक समाज को अधिक से अधिक केंद्र व राज्य प्रायोजित योजना का लाभ दिलाने तथा अल्पसंख्यकों के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए आयोग ने टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी करने का निर्णय लिया है. जिसके माध्यम से अल्पसंख्यक समाज के लोग अपनी शिकायत व सुझाव जहां प्रेषित कर पायेंगे. उन्होंने बताया कि इसके लिए आयोग अपना वेबसाइट भी लांच करेगा. ताकि कोई भी व्यक्ति वेबसाइट के माध्यम से हर गतिविधि की बेहतर जानकारी प्राप्त कर पायेंगे.
उन्होंने बताया कि बिहार देश का पहला ऐसा राज्य है जहां भाषाई आधार पर बंगाली को भी अल्पसंख्यक का दर्जा प्राप्त है. जबकि मुसलमान, सिख, ईसाई पूर्व से ही अल्पसंख्यक की श्रेणी में हैं और इसके कल्याण के लिए केंद्र व राज्य स्तर पर कई योजनाएं चल रही है.