पहाड़ पर तंबू लगा हो रहा मिनी गन फैक्टरी का संचालन
भारी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद निर्मित हथियार लेकर भागे संचालक मुंगेर : दियारा क्षेत्र के बाद अब जिले के पहाड़ों पर बड़े पैमाने पर मिनी गन फैक्टरी का संचालन किया जा रहा है. जहां नक्सलियों के संरक्षण में तंबू डाल कर दर्जनों मिनी गन फैक्टरियां चलायी जा रही और बड़े पैमाने पर अवैध हथियार का […]
भारी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद निर्मित हथियार लेकर भागे संचालक
मुंगेर : दियारा क्षेत्र के बाद अब जिले के पहाड़ों पर बड़े पैमाने पर मिनी गन फैक्टरी का संचालन किया जा रहा है. जहां नक्सलियों के संरक्षण में तंबू डाल कर दर्जनों मिनी गन फैक्टरियां चलायी जा रही और बड़े पैमाने पर अवैध हथियार का निर्माण हो रहा. शनिवार को एसएसबी व एसटीएफ के साथ नयारामनगर थाना के बर्रा पहाड़ पर नौ मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया गया. लेकिन इस छापेमारी में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी. अलबत्ता यह कि निर्मित हथियार को लेकर संचालक भागने में सफल रहा.