फर्जी प्रमाण पत्र जमा करने वाला मुंगेरवासी सिपाही बरखास्त
धनबाद/मुंगेर: फर्जी प्रमाण पत्र विभाग में जमा कर विभाग को गुमराह कर अनूचित लाभ उठाने का मामला धनबाद थाना में पुलिस लाइन के सिपाही ध्रुव कुमार पर सार्जेंट मेजर रवद्रिं कुमार सिंह के बयान पर मामला दर्ज की गयी है. विभाग के नर्दिेश पर ध्रुव को बरखास्त कर दिया गया है. पुलिस कप्तान के नर्दिेश […]
धनबाद/मुंगेर: फर्जी प्रमाण पत्र विभाग में जमा कर विभाग को गुमराह कर अनूचित लाभ उठाने का मामला धनबाद थाना में पुलिस लाइन के सिपाही ध्रुव कुमार पर सार्जेंट मेजर रवद्रिं कुमार सिंह के बयान पर मामला दर्ज की गयी है. विभाग के नर्दिेश पर ध्रुव को बरखास्त कर दिया गया है.
पुलिस कप्तान के नर्दिेश पर ध्रुव कुमार का सातवां पास प्रमाण पत्र जांच का आदेश 2011 में दिया था. जो जांच में उक्त सर्टिफिकेट आरा जिले की किसी खुशबू कुमारी के नाम पर है नमांकन किया गया है जो पूरी तरह से फर्जी है. पुलिस संख्या 2110 ध्रुव कुमार पिता रंधीर प्रसाद सिंह ग्राम तुलसीपुर जिला मुंगेर को बरखास्त कर धनबाद थाना कांड संख्या 42.16 भादवि की धारा 420,419 के तहत मामला दर्ज. प्रमाण पत्र धनबाद जिले के जयरामपुर सरकारी स्कुल से नर्गित किया गया था. ध्रुवधनबाद पुलिस लाइन में कार्यरत था.