7.39 लाख साइबर फ्रॉड मामले में लौटायी गयी राशि, अब शिकायत वापस लेने की तैयारी

मुंगेर शहर के पूरबसराय थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान समीप निवासी आईटीसी कर्मी के साथ 7.39 लाख रुपये के साइबर फ्रॉड मामले में रविवार को साइबर थाना में फ्रॉड मामले के आरोपित ने शिकायतकर्ता को राशि लौटा दी

By Prabhat Khabar Print | June 30, 2024 11:14 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर शहर के पूरबसराय थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान समीप निवासी आईटीसी कर्मी के साथ 7.39 लाख रुपये के साइबर फ्रॉड मामले में रविवार को साइबर थाना में फ्रॉड मामले के आरोपित ने शिकायतकर्ता को राशि लौटा दी, जबकि सामाजिक प्रयास के बाद शिकायतकर्ता द्वारा मामले में शिकायत वापस लेने को लेकर आवेदन दिया गया है. दरअसल, पूरा मामला मुंगेर साइबर क्राइम थाने का है. जहां 25 जून को साइबर फ्रॉड के एनसीआरपी पोर्टल पर पूरबसराय थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान निवासी आईटीसी कर्मी संजय कुमार ने एक ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई थी. इसमें पीड़ित आईटीसी कर्मी द्वारा उसके खाते से कुल 7 सात लाख 39 हजार के निकासी को लेकर शिकायत की गयी थी. इसके बाद साइबर थाना पुलिस द्वारा मामले की जांच की गयी. इसमें सामने आया कि शिकायतकर्ता का मित्र दिलावरपुर निवासी आईटीसी कर्मी मो शब्बीर द्वारा यूपीआई के माध्यम से 16 बार में अलग-अलग यूपीआई नंबर पर संजय कुमार के खाते से कुल 7.39 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन कर लिया गया है. इसके बाद पुलिसिया और सामाजिक दबाव पर उक्त आरोपी मो शब्बीर ने रविवार को साइबर थाना पहुंचकर शिकायतकर्ता को सारे पैसे 7 लाख 39 हजार को कैश और चेक के माध्यम से वापस कर दिया. इसमें आरोपित द्वारा 5 लाख रुपये कैश तथा 2.39 लाख का चेक दिया गया है. वहीं राशि मिलने के बाद शिकायतकर्ता के द्वारा पुनः साइबर थाना में आवेदन देकर अपनी शिकायत को वापस करने की प्रक्रिया शुरू की है. कहते हैं साइबर थानाध्यक्ष साइबर थानाध्यक्ष सह यातायात डीएसपी प्रभात रंजन ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद आवेदन की जांच किया जाने लगा, तो सारा मामला खुल के सामने आ गया और उसके बाद थाना और सामाजिक दबाव के बाद आरोपित ने सारे पैसे वापस कर दिये. शिकायतकर्ता ने आवेदन देकर कहा है कि आरोपित से अब कोई शिकायत नहीं है. पोर्टल से शिकायत हटाने की प्रक्रिया की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version