दीपावली की रात बर्न के 7 मामले पहुंचे अस्पताल, तीन भर्ती

इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ फैजुद्दीन ने घायलों का ईलाज किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 6:30 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर जिले में गुरुवार को दीपों का त्योहार दीपावली मनाया गया. साथ ही जमकर आतिशबाजी भी हुई. इस बीच सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में गुरुवार की रात बर्न के कुल 7 मामले पहुंचे. जिसमें से तीन मरीजों को इलाज के लिए भर्ती किया गया. जबकि शेष को इलाज के बाद घर भेज दिया गया. इस दौरान इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ फैजुद्दीन ने घायलों का ईलाज किया. गुरुवार को संदलपुर निवासी महेंद्र तांती की 60 वर्षीय पत्नी मंजू देवी को जले हालत में लाया गया. जो पटाखों के कारण जल गयी थी. जबकि पुरानीगंज निवासी अरूण महतो की 32 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी इलाज के लिये पहुंची. जिसका हाथ और कंधा जल गया था. बताया गया कि घर के मेन लाइन में शॉर्ट सर्किट के कारण चिंगारी निकली. जिसकी चपेट में आकर उर्मिला देवी आंशिक रूप से जल गयी. इसके अतिरिक्त घोषीटोला निवासी बीरबल ठाकुर के 25 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार को इलाज के लिए लाया गया. जो पटाखा फोड़ने के दौरान जल गया था. जिसे भी इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया. इसके अतिरिक्त गुरुवार की रात बर्न के 4 अन्य मरीज पहुंचे. जिसे इलाज के बाद घर भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version