गांधी की लाठी पर पोस्टकार्ड जारी

मुंगेर: डाक विभाग ने गांधी की लाठी पर पोस्टकार्ड जारी किया है. इसमें मुंगेर जिले के घोरघट में आजादी के दौरान गांधी जी को सौंपी गयी लाठी का उल्लेख है. पोस्ट कार्ड में अंकित है कि ‘‘ 1934 के भयानक भूकंप के बाद मुंगेर यात्र के दौरान घोरघट के ग्रामीणों ने अपनी बेहतरीन लाठी गांधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2013 6:47 AM

मुंगेर: डाक विभाग ने गांधी की लाठी पर पोस्टकार्ड जारी किया है. इसमें मुंगेर जिले के घोरघट में आजादी के दौरान गांधी जी को सौंपी गयी लाठी का उल्लेख है. पोस्ट कार्ड में अंकित है कि ‘‘ 1934 के भयानक भूकंप के बाद मुंगेर यात्र के दौरान घोरघट के ग्रामीणों ने अपनी बेहतरीन लाठी गांधी जी को उपहार स्वरूप दी. इसे गांधीजी ने केवल इसी शर्त पर स्वीकार किया कि घोरघट के ग्रामीण ब्रिटिश हुकूमत को लाठी की आपूर्ति नहीं करेंगे. क्योंकि इसका दुरूपयोग स्वतंत्रता सेनानियों के खिलाफ किया जाता था. घोरघट उस समय लाठी का मुख्य आपूर्ति केंद्र था. इस प्रकार गांधीजी ने ग्रामीणों को असहयोग आंदोलन का गुर सिखाया. घोरघट के ग्रामीणों ने अपना वचन निभाया तथा गांधी जी अंत तक घोरघट की लाठी अपने पास शक्ति एवं कृषि अर्थव्यवस्था के प्रतीक के रूप में रखे रहे’’.

Next Article

Exit mobile version