हरिणमार थाना भवन को लेकर जनप्रतिनिधियों की बैठक
हरिणमार थाना भवन को लेकर जनप्रतिनिधियों की बैठक प्रतिनिधि, बरियारपुर हरिणमार थाना को अपना भवन उपलब्ध कराने को लेकर सोमवार को बरियारपुर प्रखंड के हरिणमार एवं झौवाबहियार पंचायत के जनप्रतिनिधियों की बैठक शिव मंदिर प्रांगण में हुई. उसकी अध्यक्षता हरिणमार पंचायत के सरपंच मीनी कुमारी ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि हरिणमार थाना […]
हरिणमार थाना भवन को लेकर जनप्रतिनिधियों की बैठक प्रतिनिधि, बरियारपुर हरिणमार थाना को अपना भवन उपलब्ध कराने को लेकर सोमवार को बरियारपुर प्रखंड के हरिणमार एवं झौवाबहियार पंचायत के जनप्रतिनिधियों की बैठक शिव मंदिर प्रांगण में हुई. उसकी अध्यक्षता हरिणमार पंचायत के सरपंच मीनी कुमारी ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि हरिणमार थाना भवन के लिए भूमि का चयन किया जाय. ताकि थाना को अपना भवन हो. मुखिया प्रेमशीला देवी, पंसस नरेश कुमार यादव व नरेश सिंह ने थाना को अपना भवन नहीं होना एक बड़ी समस्या बताया. सरपंच मीनी कुमारी ने कहा कि बरियारपुर प्रखंड के दियारा में अवस्थित झौवाबहियार व हरिणमार पंचायत के लोगों को सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए हरिणमार में ओपी स्थापित किया गया. लेकिन सरकारी भवन नहीं होने के कारण ओपी को संचालन के लिए मध्य विद्यालय हरिणमार में जगह दिया गया. हरिणमार ओपी को थाना का दर्जा मिलने के बाद भी अबतक भवन उपलब्ध नहीं कराये जाने पर ग्रामीणों एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों से जमीन या अस्थायी तौर पर भवन उपलब्ध कराये जाने पर विचार विमर्श किया गया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जल्द से जल्द थाना के लिए भवन खोजा जाय और स्थायी रूप से थाना को स्थापित किया जाय. ताकि क्षेत्र के लोगों को पुलिस सुरक्षा मिल सके. मौके पर पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव सिंह, वार्ड सदस्य विनोद कुमार यादव, श्याम मंडल, अवधेश पटेल, प्रमिला देवी, गुलाबजंच सिंह, धरनीधर यादव, रंजीत मंडल, रवींद्र यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.