बच्चों के विवाद में बिगड़ा माहौल, प्रशासनिक मुश्तैदी से स्थिति नियंत्रित

बच्चों के विवाद में बिगड़ा माहौल, प्रशासनिक मुश्तैदी से स्थिति नियंत्रित असामाजिक तत्वों का मनसूबा हुआ पानी-पानी, शहर में दंडाधिकारी के नेतृत्व पुलिस बल तैनात फोटो संख्या : 9-17 फोटो कैप्सन : 9. तोपखाना बाजार में पथराव के बाद बिखड़ा ईंट, 9ए. पथराव में टूटा घरों का सीसा, 10-10ए. घटनास्थल पर लगी भीड़, 11. घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 10:04 PM

बच्चों के विवाद में बिगड़ा माहौल, प्रशासनिक मुश्तैदी से स्थिति नियंत्रित असामाजिक तत्वों का मनसूबा हुआ पानी-पानी, शहर में दंडाधिकारी के नेतृत्व पुलिस बल तैनात फोटो संख्या : 9-17 फोटो कैप्सन : 9. तोपखाना बाजार में पथराव के बाद बिखड़ा ईंट, 9ए. पथराव में टूटा घरों का सीसा, 10-10ए. घटनास्थल पर लगी भीड़, 11. घटना की जानकारी लेते आयुक्त लियान कुंगा व एसपी वरुण कुमार सिन्हा, 12. घटनास्थल पर पहुंचे एसपी, 13. घटना का जायजा लेते डीएम, एसपी व एसडीओ, 14. अधिकारियों से बात करते जिलाधिकारी, 15. माइकिंग कर लोगों को समझाते एसडीओ कुंदन कुमार, 16-17. घटना में घायल युवक प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर शहर में सोमवार को बच्चों के विवाद में सामाजिक माहौल बिगड़ गया और दो वर्ग के लोग आमने-सामने होकर जमकर पथराव करने लगे. शहर में स्थिति तनावपूर्ण हो गयी तथा भगदड़ मच गयी. लेकिन प्रशासनिक मुस्तैदी ने असामाजिक तत्वों के मनसूबे पर पानी फेर दिया और स्थिति को नियंत्रित कर लिया. आयुक्त से लेकर डीएम, एसपी, एसडीओ, डीएसपी एवं विभिन्न थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर भीड़ को नियंत्रित किया. वैसे भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. क्या है घटना का कारण मध्य विद्यालय गुलजार पोखर में तीन विद्यालय संचालित हो रहा है. विद्यालय में ही किसी बात को लेकर तोपखाना बाजार एवं कटघर के दो बच्चों के बीच विवाद हुआ. बच्चे छुट्टी के बाद जब वापस अपने-अपने घर जा रहे थे तो तोपखाना बाजार के समीप पुन: बच्चे झगड़ गये. जहां पर बच्चों के परिजन भी पहुंचे. एक बच्चे के परिजन ने दूसरे बच्चों की पिटाई कर दी. जिसके बाद दूसरे बच्चे के परिजन भी भड़क उठे. जिससे माहौल बिगड़ गया. जमकर हुई रोड़ेबाजी बच्चों का विवाद तूल पकड़ लिया. कटघर, घसियार मुहल्ला एवं तोपखाना बाजार के लोग चौक पर जमा हो गये. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच बकझक होने लगा. इसी बीच कुछ उपद्रवी असामाजिक तत्व ने भीड़ के बीच पत्थर फेंक दिया. फिर क्या था माहौल रणक्षेत्र में बदल गया. दोनों ओर से रोड़ेबाजी होने लगी और भगदड़ मच गयी. लगभग आधे घंटे तक दोनों ओर से पत्थर, ईंट एवं कांच की बोतलें चली. कटघर और तोपखाना बाजार का पूरा मार्ग ईंट, कांच से भर गया. कई घरों के शीशे टूटे इस रोड़ेबाजी में तोपखाना बाजार के कई घरों के खिड़कियों के शीशे फूट गये. जबकि घटना के वक्त एक मोटर साइकिल सवार उसी होकर गुजर रहा था. चौक पर पहुंचते ही मोटर साइकिल छोड़ चालक भाग गया. रोड़ेबाजी में मोटर साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गया. रोड़ेबाजी में भगदड़ भी मच गयी. पांच लोग हुए जख्मी रोड़ेबाजी में लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए. प्रशासनिक स्तर पर पांच लोगों के घायल होने की पुष्टि की है. जिसमें तीन का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. घटना में घायल कटघर के सब्जी विक्रेता अजीत कुमार एवं उपेंद्र कुमार ने बताया कि उस लोगों को झगड़ा का पता नहीं था. इंदिरा गांधी चौक से तोपखाना बाजार की गली से जब गुजरा तो कुछ लोगों ने यह कहते हुए पकड़ लिया कि मारो… कटघर का है. उसके बाद बुरी तरह पिटाई कर डाली. अजीत का पैर टूट गया. घायल तोपखाना बाजार निवासी जीसान खां ने बताया कि हल्ला हुआ तो मैं घर से बाहर निकला इसी बीच एक ईंट का टुकड़ा मुझे लगा. तीनों घायलों का इजाल सदर अस्पताल में चल रहा है. ————————बॉक्स———————–नियंत्रित करने के लिए पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत मुंगेर : घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा, एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा, मुख्यालय डीएसपी विश्वनाथ राम, एसडीओ डॉ कुंदन कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. जबकि विभिन्न थानों की पुलिस व पदाधिकारी भी वहां पहुंची. स्थिति को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. मौके पर पहुंचे एसपी एवं एसडीओ लगातार मामला को शांत बनाने की अपील करते रहे. लेकिन भीड़ मानने को तैयार नहीं हो रहा था. भीड़ ने पुलिस प्रशासन पर जमकर भड़ास निकाला. पहुंचे आयुक्त व डीएम घटना की सूचना पर प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा, जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, एडीएम ईश्वरचंद्र शर्मा, ओएसडी आशीष बरियार घटनास्थल पर पहुंचे. जिलाधिकारी अपने आवश्यक बैठक में भाग लेने तारापुर जा रहे थे. लेकिन ज्योंही उन्हें घटना की जानकारी हुई वे रास्ते से ही लौट गये और घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों पक्ष के लोगों से शांति व्यवस्था बहाल रखने की अपील की. अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि माहौल को जिसने भी बिगाड़ने का प्रयास किया. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. शांति भंग करने वालों पर होगी कार्रवाई एसडीओ डॉ कुंदन कुमार हाथ में माईक लेकर लगातार माइकिंग कर रहे थे. वे बार-बार यह अपील कर रहे थे कि शांति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन का सहयोग करे. शांति व्यवस्था में खलल पैदा करने वालों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी. क्योंकि प्रशासन द्वारा तनाव उत्पन्न करने वालों की पहचान की जा रही है.पुलिस छावनी में तब्दील हुआ क्षेत्र घटना के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त है. स्थिति की नजाकत को देखते हुए घटनास्थल पर काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया. पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. जबकि जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर अस्पताल में भी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस जवान को तैनात किया गया है. साथ ही मुंगेर शहर के सभी संवेदनशील स्थानों पर भी दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किये गये हैं. लगातार शहर में पुलिस गश्त कर रही. कहते हैं एसपी पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल को बिगाड़ा गया और रोड़ेबाजी जैसी घटना की गयी है. जिसकी पहचान की जा रही है. पुलिस नियमानुसार कार्रवाई करेगी. बनाये रखें आपसी सौहार्द जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे आपसी सौहार्द बनाये रखे. प्रशासन पुरी तरह चौकस है और किसी भी हाल में किसी को सौहार्द बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जा सकती. —————————बॉक्स———————–विधायक व अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने लिया जायजा मुंगेर : शहर में उत्पन्न तनाव की सूचना पर स्थानीय विधायक विजय कुमार विजय एवं बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो. सलाम ने घटनास्थल का जायजा लिया और दोनों पक्ष के लोगों से आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की. विधायक ने कहा कि सामाजिक बिगाड़ने वाले तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मुंगेर में सदियों से गंगा यमुनी संस्कृति कायम है और इसमें किसी भी प्रकार से खलल पैदा नहीं होने दिया जायेगा. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सौरभ निधि, राजद जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष बटेश्वर सिंह, संतोष सहनी, आदर्श कुमार राजा, वार्ड पार्षद फैसल अहमद रूमी, गोविंद मंडल, मो. शाकिर ने पहुंच कर लोगों से सौहार्द बनाये रखने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version