शक्षिा व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बढ़ायें निरीक्षण की गति
शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बढ़ायें निरीक्षण की गति फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : बैठक को संबोधित करते जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह प्रतिनिधि, मुंगेर जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को विद्यालय व स्वास्थ्य केंद्रों के निरीक्षण की गति बढ़ाने के निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान हर […]
शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बढ़ायें निरीक्षण की गति फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : बैठक को संबोधित करते जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह प्रतिनिधि, मुंगेर जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को विद्यालय व स्वास्थ्य केंद्रों के निरीक्षण की गति बढ़ाने के निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान हर बिंदु पर पूरी मुस्तैदी से ध्यान देने की भी आवश्यकता बतायी. वे सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के बैठक को संबोधित कर रहे थे.जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि विभागीय स्तर पर अधिकारियों द्वारा जो विद्यालय निरीक्षण की प्रणाली बनायी गयी है उसे और प्रभावी बनाया जाय. उन्होंने विभिन्न प्रखंडों के प्रभारी वरीय उपसमाहर्ताओं को भी नियमित रूप से विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के निर्देश दिये. उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि वे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र का नियमित निरीक्षण करें और वहां चिकित्सकों की उपलब्धता, दवा की स्थिति सहित अन्य सुविधाओं के संदर्भ में डाटाबेस तैयार करें. ————————बॉक्स———————राजस्व मंत्री 15 जनवरी को करेंगे समीक्षा मुंगेर : जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री मदन मोहन झा एवं विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी आगामी 15 जनवरी को मुंगेर में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कार्यों की समीक्षा करेंगे. इसके तहत ऑपरेशन दखल दहानी एवं अभियान बसेरा को मुख्य रूप से कारगर बनाना है. उन्होंने जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता एवं अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे दो दिनों के अंदर अपने-अपने क्षेत्र में ऑपरेशन दखल दहानी की स्थिति का डाटा बना लें. वैसे लोगों की शिनाख्त कर लें जिन्हें भूमि का परचा तो मिला लेकिन अबतक दखल नहीं मिल पायी है. बैठक में अपर समाहर्ता ईश्वर चंद्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.