केंद्रीय मांगों को लेकर इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन ने की गेट मीटिंग

केंद्रीय मांगों को लेकर इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन ने की गेट मीटिंग 13 जनवरी बुधवार को देंगे धरनाफोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : गेट मीटिंग को संबोधित करते यूनियन नेता प्रतिनिधि, जमालपुरइस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कोलकाता के आह्वान पर आगामी 13 जनवरी को प्रस्तावित धरना को सफल बनाने के लिए यूनियन के कारखाना शाखा द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 10:04 PM

केंद्रीय मांगों को लेकर इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन ने की गेट मीटिंग 13 जनवरी बुधवार को देंगे धरनाफोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : गेट मीटिंग को संबोधित करते यूनियन नेता प्रतिनिधि, जमालपुरइस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कोलकाता के आह्वान पर आगामी 13 जनवरी को प्रस्तावित धरना को सफल बनाने के लिए यूनियन के कारखाना शाखा द्वारा सोमवार को गेट मीटिंग की गई. रेल इंजन कारखाना के गेट संख्या एक पर आयोजित गेट मीटिंग की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष शक्ति धर प्रसाद ने की.उन्होंने कहा कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों में कर्मचारियों के अधिकार के विरुद्ध कई विसंगतियां हैं. इसके कारण रेलकर्मियों में काफी आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने कहा कि इसके विरोध में आगामी 13 जनवरी को यूनियन द्वारा एक विशाल धरना दिया जायेगा. उन्होंने रेलकर्मियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर अपनी एकता को प्रदर्शित करने का आह्वान किया तथा कहा कि सरकार अविलंब इन विसंगतियों को दूर करे. शाखा मंत्री वीरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि सातवें वेतन कमीशन में श्रमिकों के अधिकार छीनने का प्रयास किया गया है. इसे फेडरेशन कभी नहीं मानेगा. यदि सरकार इन विसंगतियों को दूर नहीं करती तो यूनियन आंदोलन को तेज करेगी. उन्होंने रेलवे में शत प्रतिशत एफडीआई लागू करने का भी विरोध किया तथा कहा कि भारत सरकार द्वारा नई पेंशन नीति पहली जनवरी 2004 से ही लागू कर दी गई है. इसमें कर्मियों का पेंशन शेयर मार्केट पर आधारित होगा. इसलिए इसके विरोध में मंगलवार 12 जनवरी को एआइआरएफ तथा इआरएमयू कार्यालयों में इसके विरोध में एक सेमिनार का आयोजन किया जाना है. इसमें शामिल होने के लिए नये रेलकर्मियों को उन्होंने विशेष रूप से आमंत्रित किया. सुरेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा, केएन विश्वास तथा राजेंद्र प्रसाद यादव ने भी संबोधित किया. मौके पर दीपक सिन्हा, रामानंद यादव, मो बहावउद्दीन, शैलेंद्र कुमार, अर्जुन सिंह, पूरन सोरेन, सुशीला टुडू, विपिन सिंह तथा युगल किशोर यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version