मेंस कांग्रेस ने एमएम को सौंपा ज्ञापन

मेंस कांग्रेस ने एमएम को सौंपा ज्ञापन प्रतिनिधि, जमालपुरइस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस कारखाना शाखा के सचिव धर्मेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने रेलवे बोर्ड के एमएम हेमंत कुमार को एक ज्ञापन सौंप कर सात सूत्री मांग की है. ज्ञापन में पारस अस्पताल पटना से टाइ अप करने, नन आइटीआइ की पूर्व की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 10:04 PM

मेंस कांग्रेस ने एमएम को सौंपा ज्ञापन प्रतिनिधि, जमालपुरइस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस कारखाना शाखा के सचिव धर्मेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने रेलवे बोर्ड के एमएम हेमंत कुमार को एक ज्ञापन सौंप कर सात सूत्री मांग की है. ज्ञापन में पारस अस्पताल पटना से टाइ अप करने, नन आइटीआइ की पूर्व की भांति अप्रेंटिश में लिखित परीक्षा के आधार पर बहाली करने, 12296 डाउन राजेंद्रनगर संघमित्रा एक्सप्रेस का परिचालन भागलपुर तक कराने की मांग शामिल है. इसके साथ ही कारखाना में प्रति माह हो रही सेवा निवृत्ति को लेकर यहां चतुथवर्गीय कर्मचारी की बहाल तथा उसमें रेलकर्मियों के परिजनों को प्राथमिकता देने, स्टेशन के ऊपरी पुल को सभी प्लेटफॉर्म से जोड़ने राजेंद्र नगर-हावड़ा के बीच जमालपुर भागलपुर हो कर जन शताब्दी एक्सप्रेस चलाने तथा 12150 पूणे पटना एक्सप्रेस को भागलपुर तक चलाने की मांग की गई है. प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष चंद्रभानु कुमार, मो जैनुल आबदीन, महेंद्र चौधरी, अमरेंद्र कुमार सिंह, गौतम गांगुली तथा आरके दास शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version