दो पक्षों के बीच मारपीट, रोड़ेबाजी

दो पक्षों के बीच मारपीट, रोड़ेबाजीमुंगेर के तोपखाना बाजार की घटना, स्थिति तनावपूर्णदेखते ही देखते मच गयी भगदड़फोटो कैप्सन : 11. मौके पर पहुंचे एसपीप्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर शहर के तोपखाना बाजार में सोमवार को बच्चों के बीच उत्पन्न विवाद ने उस समय विस्फोटक रूप धारण कर लिया जब दो पक्ष के लोग आमने-सामने हो गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 10:20 PM

दो पक्षों के बीच मारपीट, रोड़ेबाजीमुंगेर के तोपखाना बाजार की घटना, स्थिति तनावपूर्णदेखते ही देखते मच गयी भगदड़फोटो कैप्सन : 11. मौके पर पहुंचे एसपीप्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर शहर के तोपखाना बाजार में सोमवार को बच्चों के बीच उत्पन्न विवाद ने उस समय विस्फोटक रूप धारण कर लिया जब दो पक्ष के लोग आमने-सामने हो गये और एक दूसरे पर जमकर रोड़ेबाजी की. देखते ही देखते बाजार में भगदड़ मच गयी और स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा, जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता ईश्वर चंद्र शर्मा घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. दो बच्चों के बीच हुआ था विवादमध्य विद्यालय गुलजार पोखर में दो बच्चों के बीच विवाद हुआ था. विद्यालय में छुट्टी होने के बाद जब बच्चे घर जा रहे थे तो तोपखाना बाजार चौराहा पर पुन: मारपीट हुई. इसमें एक पक्ष के परिजन ने पहुंच कर दूसरे पक्ष के बच्चे की पिटाई कर दी. इसके बाद दोनों पक्ष के लोगों की भीड़ लग गयी और देखते ही देखते रोड़ेबाजी होने लगा. पथराव होते ही इंदिरा चौक से लेकर कटघर तक भगदड़ मच गयी और लोग इधर-उधर भागने लगे. पथराव के दौरान जहां जमकर ईंट-पत्थर फेंके गये वहीं बोतलें भी चली. कई घरों पर भी पथराव किया गया. इसमें घरों के खड़की के शीशे भी टूट गये. सड़क रोड़े और कांच के टुकड़े से पट गया. आधा दर्जन लोग हुए घायल पथराव में तोपखाना बाजार के जीसान खां व कटघर के उपेंद्र कुमार व सब्जी विक्रेता अजीत कुमार पासवान घायल हो गये. इन लोगों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. इसके साथ ही कई लोग ईंट-पत्थर से मामूली रूप से जख्मी हुए. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात घटना के बाद शहर के तोपखाना बाजार, इंदिरा चौक, गुलजार पोखर सहित सभी संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात कर दिये गये. साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार व एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा द्वारा लगातार शहर में गश्ती लगाया जा रहा है. डीएम अमरेंद्र प्रसाद सिंह व एसपी वरुण कुमार सिन्हा ने लोगों से अपील की है कि आपसी सौहार्द बनाये रखें.

Next Article

Exit mobile version