दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

बच्चों के विवाद में मारपीट व पथराव के बाद स्थिति हुआ था विस्फोटक मुंगेर : शहर के तोपखाना बाजार में बच्चों के झगड़े के बाद मारपीट एवं रोड़ेबाजी से उत्पन्न स्थिति मंगलवार को सामान्य हो गयी. एक ओर जहां इस मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 2:17 AM

बच्चों के विवाद में मारपीट व पथराव के बाद स्थिति हुआ था विस्फोटक

मुंगेर : शहर के तोपखाना बाजार में बच्चों के झगड़े के बाद मारपीट एवं रोड़ेबाजी से उत्पन्न स्थिति मंगलवार को सामान्य हो गयी. एक ओर जहां इस मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने कोतवाली थाने में शांति समिति की बैठक कर लोगों से शांति बहाल करने की अपील की. साथ ही यह भी आश्वासन दिया कि घटना में शामिल दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
बैठक में हुई घटना के कारणों का खुलासा: शांति समिति की बैठक में विवाद के कारणों का खुलासा किया गया. सदस्यों ने जो बातें रखी उसके अनुसार वार्ड पार्षद मो. शाकिर के छोटे भाई का साला एलपीएस स्कूल में पढ़ने आता है. तीन दिनों से कटघर के लड़कों से उसका विवाद चल रहा था. सोमवार को भी विवाद हुआ. जिसके बाद मो. शाकीर, उसका भाई मो. जाकीर, साला समीर व अन्य लोग उक्त युवक के घर कटघर समझाने पहुंचे. जिसके बाद विवाद बढ़ गया.
एक पक्ष के लोगों ने कहा कि मो. शाकीर वहां जाकर मारपीट किया जिसके बाद स्थिति विस्फोटक हो गयी. वार्ड पार्षद के पिता डॉ साबिर अली सिद्दकी ने कहा कि समझाने गये उसके बेटों को वहां के कुछ असामाजिक तत्वों ने विकेट से मारा. जिसके बाद मुहल्ले के युवक भी आक्रोशित हो गये और विवाद बढ़ गया.

Next Article

Exit mobile version