अर्द्धबार्षिक परीक्षा का आयोजन

अर्द्धबार्षिक परीक्षा का आयोजन फोटो:-:5(परीक्षा में भाग लेते छात्र)जमुई : नगर परिषद क्षेत्र के महिसौड़ी स्थित मदरसा अशरफिया मुख्तारूल उलूम के प्रांगण में मौलवी,आलिम एवं हिफज कुरआन की अर्द्धबार्षिक परीक्षा का आयोजन किया गया.इस बाबत जानकारी देते हुए मदरसा के व्यवस्थापक मौलाना फारूक अशरफी ने बताया कि मौलवी एवं आलिम की लिखित परीक्षा ली जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 6:38 PM

अर्द्धबार्षिक परीक्षा का आयोजन फोटो:-:5(परीक्षा में भाग लेते छात्र)जमुई : नगर परिषद क्षेत्र के महिसौड़ी स्थित मदरसा अशरफिया मुख्तारूल उलूम के प्रांगण में मौलवी,आलिम एवं हिफज कुरआन की अर्द्धबार्षिक परीक्षा का आयोजन किया गया.इस बाबत जानकारी देते हुए मदरसा के व्यवस्थापक मौलाना फारूक अशरफी ने बताया कि मौलवी एवं आलिम की लिखित परीक्षा ली जा रही है व हिफज के बच्चों की मौखिक परीक्षा ली जा रही है.उन्होंने बताया कि अरबी, फारसी, उर्दू व्याकरण, दीनियात, मंतिक, फलसफा, अंग्रेजी, गणित, तफसीर , हदीस आदि बिषयों की परीक्षा ली जा रही है.उक्त परीक्षा का आयोजन 14 जनवरी तक किया जायेगा.मदरसा में प्रत्येक बर्ष तीन परीक्षा का आयोजन किया जाता है.परीक्षा का संचालन कदाचारमुक्त तरीके से किया जा रहा है.इस अवसर पर परीक्षक के रूप में मौलाना मोहम्मद मुस्लिम अहमद अशरफी, मौलाना अकबर हुसैन निजामी, हाफिज समीउल्लाह,मुफती शाहिद रजा, मौलाना रिजवान अहमद, मो इलयास हुसैन निजामी, कारी गुलाम यासीन, हाफिज जफीर ,मौलाना निसार अहमद, मौलाना मो जाकिर हुसैन मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version