लक्ष्मीपुर ने भदौरा को 124 रनों से किया पराजित
लक्ष्मीपुर ने भदौरा को 124 रनों से किया पराजित प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर प्रखंड के बहिरा पंचायत के निचली बहिरा में खेले जा रहे मां काली टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में बुधवार को एलसीसी लक्ष्मीपुर बनाम एनएसटी भदौरा के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें लक्ष्मीपुर ने भदौरा को 124 रनों के विशाल अंतर से […]
लक्ष्मीपुर ने भदौरा को 124 रनों से किया पराजित प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर प्रखंड के बहिरा पंचायत के निचली बहिरा में खेले जा रहे मां काली टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में बुधवार को एलसीसी लक्ष्मीपुर बनाम एनएसटी भदौरा के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें लक्ष्मीपुर ने भदौरा को 124 रनों के विशाल अंतर से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्मीपुर की टीम ने निर्धारित 14 ओवर में 6 विकेट खोकर 191 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसमें सोनू (प्रथम) ने 7 छक्का एवं 5 चौका की मदद से 67, सोनू (द्वितीय) ने 5 छक्का एवं 3 चौका की मदद से 46 एवं चिंटू ने 28 रनों की बेहतरीन पारी खेली. भदौरा के गेंदबाज छोटू ने 3 व सूरज ने 2 विकेट झटके. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भदौरा की टीम लक्ष्मीपुर के गेंदबाजों के समक्ष घुटने टेक दी और 6 ओवर में 67 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. गेंदबाज चिंकू, सोनू, प्रीतम व सोनू ने 2-2 विकेट चटकाये. बेहतरीन खेल के लिए लक्ष्मीपुर के सोनू को मैन ऑफ द मैच का खिताब वरिष्ठ क्रिकेट रोशन सिंह ने दिया. अंपायर की भूमिका कन्हैया और मोनू ने निभायी. मौके पर अध्यक्ष अभिजीत कुमार व सचिव मोनू शर्मा सहित सैकड़ों खेलप्रेमी मौजूद थे.