आरएसएस के तत्वावधान में मना मकर संक्रांति उत्सव

आरएसएस के तत्वावधान में मना मकर संक्रांति उत्सव फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : संबोधित करते विभाग प्रचारक उपेंद्र भाई त्यागी प्रतिनिधि, मुंगेर ————-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा बुधवार को राजकीय मध्य विद्यालय कंठ कॉलोनी में लल्लू पोखर में सामाजिक समरसता पर्व मकर संक्रांति उत्सव मनाया गया. इस मौके पर राजद, जदयू सहित विभिन्न राजनीतिक व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 9:51 PM

आरएसएस के तत्वावधान में मना मकर संक्रांति उत्सव फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : संबोधित करते विभाग प्रचारक उपेंद्र भाई त्यागी प्रतिनिधि, मुंगेर ————-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा बुधवार को राजकीय मध्य विद्यालय कंठ कॉलोनी में लल्लू पोखर में सामाजिक समरसता पर्व मकर संक्रांति उत्सव मनाया गया. इस मौके पर राजद, जदयू सहित विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठन के लोगों ने भाग लिया और मकर संक्रांति के महत्व को रेखांकित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वयोवृद्ध सामाजिक कार्यकर्ता महावीर मंडल ने की. जबकि मुख्य अतिथि संघ के विभाग प्रचारक उपेंद्र भाई त्यागी थे. उन्होंने कहा कि भारत में प्राचीन समय में भी छुआछूत का कोई स्थान नहीं था. भारत समरसता युक्त देश रहा है. बीच के समय में बाहरी आक्रमणकारियों ने समाज को तोड़ने के लिए छुआछूत व भेदभाव को प्रश्रय दिया. ताकि समाज में बिखराव रहे और हम राज करते रहे. हमारे यहां शादी विवाह के अवसर पर प्रत्येक वर्ग को सम्मान दिया जाता था. भारत को पुन: विश्व गुरु बनाने के लिए हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने घरों में शादी विवाह, गृह प्रवेश, श्राद्ध जैसे कार्यक्रमों पर समाज के कमजोर वर्ग को सम्मानपूर्वक आदर करेंगे. भारत के संत, महात्माओं व शंकराचार्य ने भी छुआछूत भारत मुक्त बनाने का मंत्र दिया था. इस मौके पर सुबोध वर्मा, राजद के आदर्श राजा, वार्ड पार्षद सुनील राय, जदयू के संतोष सहनी, कुंदन मांझी, सुनील मांझी, भरत राउत, अभिषेक कुमार बमबम मुख्य रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version