पुलिस को चकमा देकर गिरफ्तार चोर फरार
पुलिस को चकमा देकर गिरफ्तार चोर फरार असरगंज : बाजार स्थित टीवीएस शो रूम में चोरी करते गिरफ्तार किया गया चोर पुलिस को चकमा देकर बुधवार को फरार हो गया. जिसकी गिरफ्तारी के लिए असरगंज पुलिस हाथ-पैर मार रही है. विदित हो कि टीवीएस शो रूम के गल्ला से रुपये लेकर भाग रहे चोर को […]
पुलिस को चकमा देकर गिरफ्तार चोर फरार असरगंज : बाजार स्थित टीवीएस शो रूम में चोरी करते गिरफ्तार किया गया चोर पुलिस को चकमा देकर बुधवार को फरार हो गया. जिसकी गिरफ्तारी के लिए असरगंज पुलिस हाथ-पैर मार रही है. विदित हो कि टीवीएस शो रूम के गल्ला से रुपये लेकर भाग रहे चोर को मंगलवार की शाम लोगों ने पकड़ लिया था और शो रूम के संचालक ब्रजेश कुमार ने असरगंज थाना के हवाले कर दिया. उसी के बयान पर प्राथमिकी भी दर्ज की गयी. पकड़ा गया चोर बेलहर थाना के ताराडांट गांव का रहने वाला निरंजन यादव है. रात भर पुलिस ने उसे हाजत में रखा. बुधवार की सुबह उसे शौच के लिए ले जाया जा रहा था तभी पुलिस को चकमा देकर घने कुहासे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया. थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. ———————–कालाबाजारी में खरीद रहे फार्म असरगंज : प्रखंड के विभिन्न बैंकों में स्कूली छात्र-छात्राओं की भीड़ देखी जा रही है. वे खाता खुलवाने के लिए काफी परेशान दिख रहे हैं. इतना ही नहीं बैंकों में फार्म उपलब्ध नहीं रहने पर बाजार से 30 से 50 रुपये में कालाबाजारी से खाता खुलवाने का फार्म खरीद रहे है. बैंकों के बाहर भी धड़ल्ले से फार्म की बिक्री की जा रही है. मकवा, विक्रमपुर, मासुमगंज बाजारों में खाता खोलने का फार्म बेचा जा रहा है. छात्र सुजीत कुमार, अमित कुमार, साजन कुमार, राहुल कुमार ने बताया कि हमलोग गरीब छात्र हैं. खाता खुलवाने का फार्म नहीं मिल रहा है. इतनी राशि देकर बाजार से भी फार्म नहीं खरीद सकते हैं.