जर्जर मकान का छज्जा गिरने से मची अफरा-तफरी

जर्जर मकान का छज्जा गिरने से मची अफरा-तफरी फोटो संख्या : 20,21फोटो कैप्सन : मकान का झड़-झड़ कर गिर रहा छज्जा प्रतिनिधि : जमालपुरजमालपुर धरहरा मुख्य सड़क मार्ग पर बुधवार को उस समय राहगीर बाल बाल बचे जब ताड़ गाछ काली स्थान के निकट एक जर्जर मकान का छज्जा एकाएक जोरदार आवाज के साथ गिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 9:51 PM

जर्जर मकान का छज्जा गिरने से मची अफरा-तफरी फोटो संख्या : 20,21फोटो कैप्सन : मकान का झड़-झड़ कर गिर रहा छज्जा प्रतिनिधि : जमालपुरजमालपुर धरहरा मुख्य सड़क मार्ग पर बुधवार को उस समय राहगीर बाल बाल बचे जब ताड़ गाछ काली स्थान के निकट एक जर्जर मकान का छज्जा एकाएक जोरदार आवाज के साथ गिर पड़ा. इसके कारण लोगों में अफरा तफरी मच गयी तथा वे इधर उधर भागने लगे. हालांकि जान माल की कोई क्षति नहीं हुई.फुलका-धरहरा सड़क पर दिन के लगभग साढ़े ग्यारह बजे अत्यंत ही जर्जर रूप से क्षतिग्रस्त सोहन मंडल के मकान का छज्जा भरभरा कर गिर पड़ा. लोगों को लगा शायद जलजला आ गया है. पास से ही गुजर रहे एक मोटर साइकिल सवार बाल बाल बचे. स्थानीय निवासियों ने बताया कि मकान अत्यंत ही जर्जर है. पूर्वी ओर का छज्जा का कुछ हिस्सा तो गिर गया बाकी लटका हुआ है. इसके साथ ही दक्षिणी ओर भी छज्जा अब या तब गिरने की स्थिति में लटका हुआ है. सबसे बड़ी बात कि क्षतिग्रस्त छज्जे के नीचे ही सरकारी चापाकल है. जिससे आसपास के लगभग दो दर्जन परिवार के सदस्य पीने का पानी लेने वहां पहुंचते हैं. छज्जा के किसी भी समय गिरने की संभावना के कारण वे दहशत में पानी लेते हैं. इस संबंध में मकान मालिक सोहन मंडल ने बताया कि उसका मकान अत्यंत पुराना है. फिर भी लगभग आधा दर्जन परिवार इसी मकान में शरण लिये हुए हैं. जिसे मकान खाली करने पर वे मकान खाली करने को तैयार नहीं है.

Next Article

Exit mobile version