बीइओ कार्यालय : 11 बजे से जनता दरबार, 12:30 बजे खुला ताला

बीइओ कार्यालय : 11 बजे से जनता दरबार, 12:30 बजे खुला ताला 12 बजेे तक लटका रहा तालाफोटो संख्या : 11,12फोटो कैप्सन : बीइओ कार्यालय में लटका ताला व चिपका नोटिस प्रतिनिधि : जमालपुर —————जब सरकारी आदेशों की ही उड़ायी जाती हो धज्जियां तो क्यों न हो शिक्षा विभाग का हाल बेहाल. अधिकारियों की उदासीनता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 6:42 PM

बीइओ कार्यालय : 11 बजे से जनता दरबार, 12:30 बजे खुला ताला 12 बजेे तक लटका रहा तालाफोटो संख्या : 11,12फोटो कैप्सन : बीइओ कार्यालय में लटका ताला व चिपका नोटिस प्रतिनिधि : जमालपुर —————जब सरकारी आदेशों की ही उड़ायी जाती हो धज्जियां तो क्यों न हो शिक्षा विभाग का हाल बेहाल. अधिकारियों की उदासीनता के कारण जमालपुर दौलतपुर स्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में गुरुवार को दोपहर 12 बजे तक ताला लटका था. जबकि आज 11 बजे से 1 बजे तक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के जनता दरबार का नोटिस जारी किया गया था और कार्यालय के बाहर भी चिपकाया गया था. विभागीय आदेश के आलोक में गुरुवार को प्रखंड के बीइओ कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया जाना था. जानकारों ने बताया कि सरकारी विद्यालयों में पठन पाठन की स्थिति में गुणात्मक सुधार के लिये दरबार में शिक्षकों एवं अभिभावकों की शिकायतों को संबद्ध सक्षम पदाधिकारी द्वारा सुनवाई करना सुनिश्चित किया गया है. परंतु जमालपुर के बीइओ कार्यालय में इस सरकारी आदेश की धज्जियां उड़ायी गई. दिन के करीब 12 बजे तक कार्यालय में ताला लटका रहा. कुछ पत्रकारों के वहां पहुंचने पर एक साधनसेवी कार्यालय से करीब सौ फुट दूर सड़क किनारे बैठा मिला. पूछने पर बताया कि बीइओ अभी तक नहीं आई है. कार्यालय का चतुर्थवर्गीय कर्मी भी अनुपस्थित है. इस संदर्भ में बीइओ मंजु कुमारी से मोबाइल पर बात की तो उन्होंने बताया कि वह विभागीय कार्य में फंसी थी. दोपहर साढ़े बारह बजे के बाद कार्यालय का ताला खोला गया.

Next Article

Exit mobile version