शासी निकाय की बैठक में अनुपस्थित सदस्य से स्पष्टीकरण

शासी निकाय की बैठक में अनुपस्थित सदस्य से स्पष्टीकरण फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : होमियोपैथ कॉलेज प्रतिनिधि , मुंगेर दी टीएच होमियोपैथिक कॉलेज एवं अस्पताल के शासी निकाय की बैठक शुक्रवार को कॉलेज परिसर में हुई. उसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार ने की. मौके पर विधायक विजय कुमार विजय मौजूद थे. एसडीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 6:42 PM

शासी निकाय की बैठक में अनुपस्थित सदस्य से स्पष्टीकरण फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : होमियोपैथ कॉलेज प्रतिनिधि , मुंगेर दी टीएच होमियोपैथिक कॉलेज एवं अस्पताल के शासी निकाय की बैठक शुक्रवार को कॉलेज परिसर में हुई. उसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार ने की. मौके पर विधायक विजय कुमार विजय मौजूद थे. एसडीओ ने बताया कि शासी निकाय में 7 सदस्य होते हैं. लेकिन दो सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. जबकि एक सदस्य अनुपस्थित रहे. अनुपस्थित रहने वाले निकाय के सदस्य डॉ रवींद्र सिन्हा को हटाने का निर्णय लेते हुए उनसे कारण पृच्छा पूछा गया है. क्योंकि बैठक की सूचना उन्हें पूर्व में लिखित दी गयी थी. जबकि शिक्षा विद् के रुप में होमियोपैथ कॉलेज मोतिहारी के प्राचार्य डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह को सदस्य के रूप में मनोनीत करने का निर्णय लिया गया. इसके अनुमोदन के लिए यूनिवर्सिटी को लिखा जायेगा. उन्होंने कहा कि एक डोनर एवं एक शिक्षा विद् के मनोनयन को लेकर अगली बैठक में विचार विमर्श किया जायेगा. अगली बैठक 30 जनवरी को आयोजित की जायेगी. जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि विद्यालय विकास को लेकर भी गहन विचार विमर्श किया गया. जबकि अस्पताल के संचालन और उसके संचालन को लेकर भी कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ बीएन पोद्दार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version