14 डाकघरों में हो सकी कोर बैंकिंग सेवा प्रारंभ

14 डाकघरों में हो सकी कोर बैंकिंग सेवा प्रारंभ चालू वित्तीय वर्ष में 45 डाकघरों में कोर बैंकिंग का है लक्ष्य फोटो संख्या : 21 फोटो कैप्सन : प्रधान डाकघर, मुंगेर प्रतिनिधि : मुंगेर ————–डाक प्रमंडल मुंगेर ने अपने उपभोक्ता को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए चालू वित्तीय वर्ष में 45 डाक घरों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 9:57 PM

14 डाकघरों में हो सकी कोर बैंकिंग सेवा प्रारंभ चालू वित्तीय वर्ष में 45 डाकघरों में कोर बैंकिंग का है लक्ष्य फोटो संख्या : 21 फोटो कैप्सन : प्रधान डाकघर, मुंगेर प्रतिनिधि : मुंगेर ————–डाक प्रमंडल मुंगेर ने अपने उपभोक्ता को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए चालू वित्तीय वर्ष में 45 डाक घरों में कोर बैंकिंग सेवा प्रारंभ करने का लक्ष्य निर्धारित की है. जिसमें से अबतक मात्र 14 डाकघरों को ही कोर बैंकिंग से जोड़ा जा सका है. मुंगेर शहर के प्रधान डाकघर सहित गंगा दर्शन, लाल दरवाजा व मुंगेर टाउन उप-डाकघर को यह सेवा उपलब्ध हो गयी है. जबकि शहर के वासुदेवपुर, एनडी दास रोड, पुरानीगंज, बेलन बाजार उप-डाकघर में यह सुविधा उपलब्ध नहीं हो पायी है. आधुनिकता के युग में नेटवर्किंग सिस्टम ने अपना वर्चस्व स्थापित कर लिया. शायद ही कोई ऐसा बैंक बचा हो जहां कोर बैंकिंग की सुविधा नहीं है. तत्काल सेवा मिलने से लोगों का रुझान भी बैंकों की ओर अधिक बढ़ गयी. लोग अपने रिश्तेदारों को रुपये एक राज्य से दूसरे राज्य में भेजने लगे. मिनटों में पैसों की निकासी होने लगी. कोर बैंकिंग सुविधा मिलने से लोग डाकघर छोड़ बैंक की ओर रुख करने लगे. उपभोक्ताओं की घटती संख्या को देखते हुए डाक विभाग ने भी डाकघरों को कोर बैंकिंग से जोड़ना प्रारंभ किया. ताकि रुपये के लेन-देन को सुलभ बचाया जा सका. इसके लिए डाक विभाग द्वारा ई-मनी ऑर्डर की सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है. डाक प्रमंडल मुंगेर के 4 डिवीजन मुंगेर, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा के डाकघरों को भी कोर बैंकिंग से जोड़ा जा रहा है. यहां चालू हो गयी सेवा डाक विभाग द्वारा मुंगेर सब डिवीजन के प्रधान डाकघर, जमालपुर डाक घर, जमालपुर सदर बाजार, बरियारपुर, गंगादर्शन, मुंगेर कॉलेज, लाल दरवाजा, मुंगेर टाउन डाक घर में सेवा बहाल की गयी. जबकि शेखपुरा के शेखपुरा बाजार, आरएस डाकघर, जमुई के प्रधान डाक घर एवं झाझा बाजार तथा लखीसराय के कोर्ट व पुरानी बाजार स्थित डाकघर में सेवा बहाल की गयी. कहते हैं डाक अधीक्षक डाक अधीक्षक जेपी सिंह ने बताया कि 45 में 14 डाकघरों में सेवा बहाल है. जबकि इस माह 15 डाकघरों को कोर बैंकिंग सुविधा से लैस कर दिया जायेगा. जिसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही एटीएम व्यवस्था को भी लागू किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version