बाघ के पैरों की जानकारी लेने पहुंचे वन विभाग के पदाधिकारी
बाघ के पैरों की जानकारी लेने पहुंचे वन विभाग के पदाधिकारी फोटो संख्या : 24फोटो कैप्सन : बाघ के पैर के निशान प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर अग्रहण पंचायत के सठबिग्घी लक्ष्मण टोला के आस-पास किसी जंगली जानवर के पैरों का निशान लोगों ने देखा. जिसके बाद अफवाह फैल गयी कि क्षेत्र में बाघ आया हुआ […]
बाघ के पैरों की जानकारी लेने पहुंचे वन विभाग के पदाधिकारी फोटो संख्या : 24फोटो कैप्सन : बाघ के पैर के निशान प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर अग्रहण पंचायत के सठबिग्घी लक्ष्मण टोला के आस-पास किसी जंगली जानवर के पैरों का निशान लोगों ने देखा. जिसके बाद अफवाह फैल गयी कि क्षेत्र में बाघ आया हुआ है और मकई के खेत में घुस गया है. जिसके बाद वहां के ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. अफवाह की जांच करने के लिए शनिवार को वन विभाग के पदाधिकारी सठबिग्घी पहुंचे और जानवर के पैरों के निशान की समीक्षा की. जोकिया नदी किनारे जंगली जानवरों के पैरों के निशान का निरीक्षण वनों के क्षेत्रीय पदाधिकारी सरोज कुमार, सदन कुमार, लखपति पासवान ने किया. छ: सदस्यीय वनरक्षी दल को गांव में रहकर जंगली जीवों पर ध्यान रखने का निर्देश दिया गया. अधिकारियों ने कहा कि जो पैर के निशान हैं वह लकड़बग्घा या लेपर्ड के हो सकते हैं. इस संबंध में और भी जानकारी जुटायी जा रही है. इधर बाघ के भय से लोगों में दहशत देखने को मिल रहा है. लोग इन रास्तों से गुजरने से भी परहेज कर रहे हैं. झुंड बना कर लोग खेतों की ओर जा रहे है.