विषाक्त पदार्थ खाने से दो छात्र की बिगड़ी हालत
विषाक्त पदार्थ खाने से दो छात्र की बिगड़ी हालत प्रतिनिधि , जमालपुररेलवे मिक्स्ड प्राइमरी स्कूल को दो छात्रों के विषाक्त पदार्थ के सेवन करने के कारण शनिवार को विद्यालय में हड़कंप मच गया. विद्यालय के शिक्षकों द्वारा ही उसे पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल में भरती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने इलाज के बाद उसे खतरे […]
विषाक्त पदार्थ खाने से दो छात्र की बिगड़ी हालत प्रतिनिधि , जमालपुररेलवे मिक्स्ड प्राइमरी स्कूल को दो छात्रों के विषाक्त पदार्थ के सेवन करने के कारण शनिवार को विद्यालय में हड़कंप मच गया. विद्यालय के शिक्षकों द्वारा ही उसे पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल में भरती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने इलाज के बाद उसे खतरे से बाहर बताया. बताया जाता है कि आरएमपी स्कूल के कक्षा पांच के राहुल कुमार एवं गौरव कुमार ने लंच टाइम में अपने लंच के साथ ही कुछ विषैला पदार्थ का सेवन कर लिया था जिसके कारण दोनों छात्रों को उल्टियां होने लगी. ऐसा देख विद्यालय के शिक्षकों के होश उड़ गये. विद्यालय के शिक्षक केके लाल तथा शशिभूषण प्रसाद ने आनन फानन में दोनों को रेलवे अस्पताल पहुंचाया. वहां कार्यरत डॉ राहुल ने दोनों बच्चों का इलाज किया. उन्होंने बताया कि बच्चों ने संभवत: विद्यालय परिसर के बाहर लगे बायो डीजल के बीज का सेवन कर लिया था जिसके कारण दोनों को लगातार उल्टियां होने लगी थी. उन्होंने बताया कि दोनों छात्र इलाज के बाद खतरे से बाहर हैं.