Loading election data...

पैक्स चुनाव : दूसरे दिन 71 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन

नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों में मंगलवार को होड़ सी लगी रही

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 9:14 PM

तारापुर/संग्रामपुर/असरगंज. तारापुर, संग्रामपुर व असरगंज में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों में मंगलवार को होड़ सी लगी रही. 71 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा सक्षम पदाधिकारी के समक्ष भरा. तारापुर में जहां पैक्स अध्यक्ष व प्रबंध कार्यकारिणी समिति के लिए 41 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया. वहीं संग्रामपुर में 23 व असरगंज में 7 लोगों नामांकन पर्चा दाखिल किया.

तारापुर प्रतिनिधि के अनुसार,

प्रखंड के पांच पंचायतों के पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 8 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. प्रबंध कार्यकारिणी समिति के लिए 33 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. अब तक पैक्स अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के लिए कुल 41 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया है, जिसमें 13 महिलाएं शामिल हैं. अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों में मानिकपुर पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष निलेश कुमार चौधरी, गनेली पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह एवं श्रवण कुमार, खैरा पंचायत से निवर्तमान अध्यक्ष बीएल कुशवाहा और दिगंबर कुमार सिंह, अफजलनगर पंचायत से निवर्तमान अध्यक्ष रवि रंजन कुमार और तरुण कुमार यादव, धोबई पंचायत से पूर्व मुखिया गोपाल कुमार सिंह शामिल हैं.

संग्रामपुर प्रतिनिधि के अनुसार,

पैक्स चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 3 एवं कार्यकारिणी सदस्य के लिए 20 लोगों सहित कुल 23 लोगों ने नामांकन किया. विदित हो कि प्रखंड के 10 पैक्स में से चार पैक्स में आगामी 26 नवंबर को मतदान होगा. इसमें खपड़ा, नवगाईं, रामपुर और ददरीजाला पैक्स शामिल हैं. मंगलवार को नामांकन के दूसरे दिन रामपुर पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए नवीन कुमार चौधरी, नवगाईं पैक्स से सत्यानंद सिंह और खपड़ा पैक्स से रंजीत कुमार सिंह ने निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अनीश रंजन के समक्ष नामांकन दाखिल किया. जबकि कार्यकारी सदस्य के लिए रामपुर पैक्स के अति पिछड़ा वर्ग से चार, सामान्य वर्ग से चार ने लोगों ने पर्चा भरा. नवगाईं पैक्स के सामान्य वर्ग से चार, अत्यंत पिछड़ा वर्ग से एक, ददरीजाला पैक्स से अनुसूचित जाति जनजाति के सदस्य पद के लिए दो, सामान्य वर्ग से दो, पिछड़ा वर्ग से दो और अत्यंत पिछड़ा वर्ग से एक कार्यकारिणी सदस्य ने पर्चा दाखिल किया. प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी देवेंदु आलोक ने बताया कि नामांकन के दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए तीन और कार्यकारी सदस्य के लिए कुल 20 लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है.

असरगंज प्रतिनिधि के अनुसार,

प्रखंड के सजुआ व चौरगांव पैक्स के प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए 4 व सदस्य पद के लिए 3 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र भरा. नामांकन करने वालों में सजुआ पैक्स अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष जय किशोर यादव एवं मुकेश कुमार तथा चौरगांव ममई पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष श्रीकृष्ण मेनन एवं अरविंद यादव ने निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी तान्या के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं चौरगांव ममई पैक्स से प्रबंध समिति सदस्य पद पर शशि कुमार यादव, चंदन कुमार एवं अरविंद यादव ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version