कर्पूरी जयंती को लेकर बैठक आज

कर्पूरी जयंती को लेकर बैठक आज मुंगेर : जनता दल यू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की ओर से आगामी 24 जनवरी को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित होने वाले कर्पूरी जयंती को लेकर एक बैठक सोमवार को मुंगेर परिसदन परिसर में होगी. जिसमें बाल श्रम आयोग के अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद चंद्रवंशी भाग लेंगे. यह जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 9:32 PM

कर्पूरी जयंती को लेकर बैठक आज मुंगेर : जनता दल यू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की ओर से आगामी 24 जनवरी को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित होने वाले कर्पूरी जयंती को लेकर एक बैठक सोमवार को मुंगेर परिसदन परिसर में होगी. जिसमें बाल श्रम आयोग के अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद चंद्रवंशी भाग लेंगे. यह जानकारी जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संतोष सहनी ने दी. ————————–भागवत कथा का शुभारंभ आज मुंगेर : शहर के कासिम बाजार थाना के समीप आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा का आयोजन सोमवार से प्रारंभ होगा. जिसमें विद्वान पंडितों द्वारा भागवत कथा के माध्यम से लोगों को अध्यात्म के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी जायेगी.—————————-चित्रगुप्त समिति की बैठक मुंगेर : चित्रगुप्त समिति पूरबसराय के प्रांगण में रविवार को जिला चित्रगुप्त समिति की बैठक दीपक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें राज्य सभा सांसद आरके सिन्हा के मुंगेर आगमन पर भव्य स्वागत का निर्णय लिया गया. साथ ही समिति के प्रमंडलीय सम्मेलन कराने पर भी विचार हुआ. इसके लिए समिति के पदाधिकारी मुंगेर, लखीसराय, खगडि़या, जमुई व बेगूसराय का दौरा करेंगे. बैठक में राजेश नंद किलियार, माधव सिन्हा, अखिलेश सिन्हा मुख्य रूप से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version