कपड़े व मिठाई पर टैक्स का विरोध, 20 जनवरी को मुंगेर बंद
कपड़े व मिठाई पर टैक्स का विरोध, 20 जनवरी को मुंगेर बंद फोटो संख्या : 20 फोटो कैप्सन : बैठक करते चैंबर पदाधिकारी प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने राज्य सरकार द्वारा कपड़ा, मिठाई व नमकीन पदार्थों पर लगाये गये वैट का विरोध किया है और टैक्स वापसी की मांग की है. चैंबर ने […]
कपड़े व मिठाई पर टैक्स का विरोध, 20 जनवरी को मुंगेर बंद फोटो संख्या : 20 फोटो कैप्सन : बैठक करते चैंबर पदाधिकारी प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने राज्य सरकार द्वारा कपड़ा, मिठाई व नमकीन पदार्थों पर लगाये गये वैट का विरोध किया है और टैक्स वापसी की मांग की है. चैंबर ने कहा है कि अगर दो दिनों के अंदर टैक्स वापस नहीं लिया गया तो 20 जनवरी को मुंगेर-जमालपुर सहित जिले के सभी बाजार बंद रहेंगे. मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स की एक आपात बैठक रविवार की शाम चैंबर कार्यालय में आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने की. बैठक में राज्य सरकार द्वारा टैक्स का विरोध करते हुए आंदोलन का निर्णय लिया गया. चैंबर के पदाधिकारियों ने कहा कि कपड़े, मिठाई व नमकीन पदार्थों पर लगाये गये वैट से न सिर्फ व्यापारी प्रभावित होंगे. बल्कि आम जनता पर भी इसका अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. इसलिए चैंबर इसका पुरजोर विरोध करती है. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इसके विरोध में 20 जनवरी बुधवार को मुंगेर, जमालपुर, बरियारपुर, हवेली खड़गपुर, तारापुर, संग्रामपुर, नौवागढ़ी व सूर्यगढ़ा (लखीसराय) बाजार बंद रहेंगे. बैठक में चैंबर के आपात उपसमिति के चेयरमैन कृष्ण कुमार अग्रवाल, सचिव प्रभात कुमार, निर्मल कुमार जालान, उमेश राजगढ़िया, संजय चामडि़या, मनोज कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.