शौच से लौट रहे युवक को मारी गोली, पटना रेफर

शौच से लौट रहे युवक को मारी गोली, पटना रेफर फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : घायल युवक प्रतिनिधि, मुंगेरसफियाबाद ओपी क्षेत्र के हसनगंज निवासी जगदंबी यादव के 25 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार को अज्ञात अपराधियों ने सोमवार की अहले सुबह गोली मार कर घायल कर दिया. परिजनों ने इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 6:37 PM

शौच से लौट रहे युवक को मारी गोली, पटना रेफर फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : घायल युवक प्रतिनिधि, मुंगेरसफियाबाद ओपी क्षेत्र के हसनगंज निवासी जगदंबी यादव के 25 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार को अज्ञात अपराधियों ने सोमवार की अहले सुबह गोली मार कर घायल कर दिया. परिजनों ने इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.प्राप्त समाचार के अनुसार सुमन कुमार सुबह में शौच के लिए पास के ही खेत में गया था. वहां से लौटने के दौरान रास्ते में पहले से घात लगाये अपराधियों ने पीछे से ही उन्हें गोली मार दी. जो उनके दाहिने सिर में जा लगी. सुमन घायल हो कर वहीं गिर पड़ा. गोली की आवाज सुन कर आस-पड़ोस के कई लोग दौड़े. उसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया. घायल युवक ने बताया कि अपराधी का चेहरा वह नहीं देख पाया. उन्हें पहले से किसी से दुश्मनी भी नहीं है. इधर पुलिस घायल का फर्द बयान दर्ज कर मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है.

Next Article

Exit mobile version