11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

विधिक साक्षरता शिविर आयोजित मुंगेर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में सोमवार को कन्या मध्य विद्यालय बिंदवारा में विधिक साक्षरता सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें बालिका संरक्षण विषय पर बने कानूनों की जानकारी दी गयी. मौके पर पारा विधिक स्वयंसेवक सुषमा कुमारी एवं पैनल ऑफ लॉयर्स कमल किशोर प्रसाद तथा […]

विधिक साक्षरता शिविर आयोजित मुंगेर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में सोमवार को कन्या मध्य विद्यालय बिंदवारा में विधिक साक्षरता सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें बालिका संरक्षण विषय पर बने कानूनों की जानकारी दी गयी. मौके पर पारा विधिक स्वयंसेवक सुषमा कुमारी एवं पैनल ऑफ लॉयर्स कमल किशोर प्रसाद तथा प्रधानाचार्य रविभूषण मंडल मौजूद थे. इधर एमडब्लू हाई स्कूल में भी बालिका सुरक्षा पर पैनल अधिवक्ता मंजु जोशी व विधिक स्वयंसेवक अजय कुमार मंडल ने छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को कानूनी जानकारी दी. —————————असामाजिक तत्वों को करे गिरफ्तार मुंगेर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अभिषेक कुमार बमबम एवं विभाग प्रमुख मुकेश कुमार सिंह ने असामाजिक तत्वों द्वारा बीआर महिला कॉलेज के दीवार को क्षतिग्रस्त करने पर रोष व्यक्त किया है और पुलिस प्रशासन से दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. विद्यार्थी परिषद की बैठक में कार्यकर्ताओं ने इसके लिए आंदोलन की भी चेतावनी दी. मौके पर सन्नी कुमार, नीलेंदु यादव, अनामिका कुमारी मुख्य रूप से मौजूद थी.——————————कर्पूरी जयंती आज मुंगेर : भारतीय जनता पार्टी अतिपिछड़ा मोरचा की ओर से मंगलवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह मनायी जायेगी. शहर के बेलन बाजार स्थित राय बहादुर कोठी में आयोजित जयंती समारोह के मुख्य अतिथि राज्य के पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरीय नेता नंदकिशोर यादव होंगे. ————————–बैठक में भाग लेंगे सांसद मुंगेर : मुंगेर के सांसद वीणा देवी एवं लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह बुधवार को मुंगेर में आयोजित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेंगे. यह जानकारी युवा लोजपा के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र भारती ने दी.—————————-दंत जागरूकता शिविर आयोजित मुंगेर : राधा डेंटल केयर संस्थान की ओर से सोमवार को दंत चिकित्सा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें डॉ उदय शंकर ने बच्चों को दंत एवं मुंह संबंधी बीमारियों से बचने के उपाय बतायें. साथ ही तंबाकू एवं धूम्रपान से होने वाले नुकसान की भी जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें