पांच युवक हथियार के साथ गिरफ्तार

जमालपुर: सफियाबाद पुलिस ने शुक्रवार को अपराध की योजना बनाते पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा तथा 315 के दो जीवित कारतूस भी बरामद किये हैं. ओपी प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि गुरुवार की देर उन्होंने रात्रि गश्ती के दौरान एनएच-80 के शहीद स्मारक व हसनगंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2013 7:12 AM

जमालपुर: सफियाबाद पुलिस ने शुक्रवार को अपराध की योजना बनाते पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा तथा 315 के दो जीवित कारतूस भी बरामद किये हैं. ओपी प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि गुरुवार की देर उन्होंने रात्रि गश्ती के दौरान एनएच-80 के शहीद स्मारक व हसनगंज के बीच कुढ़नी पुल के निकट पांच युवकों को देखा. पुलिस को देखते ही वे लोग भागने लगे. गश्ती दल ने खदेड़ कर उन युवकों को धर दबोचा. तलाशी लेने पर उनके पास से एक देशी कट्टा तथा दो कारतूस बरामद किये गये. उन्होंने बताया कि ये लोग किसी अपराध की योजना को अंजाम देने के लिए उस जगह एकत्रित हुए थे. गिरफ्तार युवकों की पहचान छर्रापट्टी निवासी रामजी यादव के पुत्र गुलजाबी यादव, मेदनी यादव के पुत्र रामकरण यादव, कासिम बाजार थाना क्षेत्र के नौलखा हवाई अड्डा निवासी परमानंद यादव के पुत्र सुरेश यादव, छोटी मिर्जापुर निवासी परमानंद यादव के पुत्र उत्तम कुमार तथा बांका जिला के अमरपुर थाना के तेलिया शाधपुर निवासी प्रेम यादव के पुत्र सुमन यादव के रूप में की गयी. गिरफ्तार युवकों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गश्ती दल में हवलदार भैरव प्रसाद, सिपाही मंटू कुमार, रघुपत कुमार और लालमोहन सहित अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version