जिले में हाई अलर्ट, सुरक्षा के कड़े प्रबंध
मुंगेर : गणतंत्र दिवस पर नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा ” चार के बदले चालीस की लेंगे जान ” की घोषणा के बाद जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने जहां मुख्यालय के पोलो मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये हैं. […]
मुंगेर : गणतंत्र दिवस पर नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा ” चार के बदले चालीस की लेंगे जान ” की घोषणा के बाद जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने जहां मुख्यालय के पोलो मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये हैं. वहीं सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है. साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 7 मोरचा बनाये गये हैं. जहां सीआरपीएफ, एसएसबी, एसटीएफ के जवानों को एरिया डोमिनेशन में लगाया गया है.