नगर परिषद बोर्ड की बैठक में अनेक प्रस्ताव पारित
अब बहेगी विकास की बयार जमालपुर : नगर परिषद के सभाकक्ष में बुधवार को साधारण बोर्ड की बैठक हुई. अध्यक्षता मुख्य पार्षद बबलू पासवान ने की. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल तथा उपमुख्य पार्षद डॉ सत्यवती देवी मौजूद थे. पार्षद सनम कुमार एवं कैलाश सिंह ने सफाई कार्य प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते […]
अब बहेगी विकास की बयार
जमालपुर : नगर परिषद के सभाकक्ष में बुधवार को साधारण बोर्ड की बैठक हुई. अध्यक्षता मुख्य पार्षद बबलू पासवान ने की. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल तथा उपमुख्य पार्षद डॉ सत्यवती देवी मौजूद थे.
पार्षद सनम कुमार एवं कैलाश सिंह ने सफाई कार्य प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे लगातार जारी रखने को कहा. सनम कुमार ने डोकापुल की सफाई कराने की मांग की.
मुख्य पार्षद ने बताया कि पूर्व में प्रत्येक वार्ड के लिए 10-10 एलइडी लाइट को मंजूरी दी गई थी. इससे गुजाराा नहीं हो पा रहा. अब प्रत्येक वार्ड को 20-20 एलइडी लइट मिलेगा. उन्होंने कहा कि सदर बाजार क्षेत्र में लगाये गये सोडियम लाइट से बिजली का काफी बिल आ रहा है, जिस पर सहमति बनी कि इसे बदल कर एलइडी लाइट लगाया जाये.
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि सभी वार्ड में पार्क का निर्माण की योजना है. परंतु मात्र चार वार्ड से प्रस्ताव आया है. रेलवे के कर निर्धारण पर बताया गया कि रेलवे का सालाना टैक्स प्रतिवर्ष 04 करोड़ 39 लाख से अधिक प्रस्तावित है. निर्णय लिया गया कि इस संबंध में नप प्रतिनिधि रेलवे के सक्षम अधिकारी से मिलेंगे.