बिहार : ग्रामीणों की गोलीबारी में अवर निरीक्षक की मौत
मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले के धरहरा और अभयपुर थाने की सीमा पर लठियाकोरासी गांव में संदिग्ध माओवादी ललन कोडा को हिरासत में लेने का विरोध कर रहे ग्रामीणों द्वारा की गयी गोलीबारी में अवर निरीक्षक की मौत हो गयी. जबकि जवाबी कार्रवाई में एक ग्रामीण जख्मी हो गया. पुलिस अधीक्षक वरुण सिन्हा ने […]
मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले के धरहरा और अभयपुर थाने की सीमा पर लठियाकोरासी गांव में संदिग्ध माओवादी ललन कोडा को हिरासत में लेने का विरोध कर रहे ग्रामीणों द्वारा की गयी गोलीबारी में अवर निरीक्षक की मौत हो गयी. जबकि जवाबी कार्रवाई में एक ग्रामीण जख्मी हो गया.
पुलिस अधीक्षक वरुण सिन्हा ने बताया कि धरहरा और अभयपुर थाना की सीमा पर स्थित बंगाली बांध इलाके के लठियाकोरासी गांव में मुंगेर, लखीसराय और जमुई पुलिस द्वारा शुरु किए गये तलाशी अभियान के दौरान ललन कोडा नामक एक संदिग्ध माओवादी को हिरासत में लेने का स्थानीय लोग विरोध करने लगे और उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी.
उन्होंने बताया कि माओवादी समर्थक ग्रामीणों द्वारा की गयी गोलीबारी से धरहरा थाना में पदस्थ अवर निरीक्षक और बेगूसराय निवासी भवेश सिंह (30) गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिन्हें इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल भेजा गया. भवेश को सिविल सर्जन डा. श्रीनाथ ने मृत लाया हुआ घोषित कर दिया.
वरुण ने बताया कि पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में सुरेश कोड नामक एक व्यक्ति जख्मी हुआ हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक (अभियान) नवीन कुमार के नेतृत्व में उक्त गांव में मुठभेड़ जारी है.