भवेश को दिया गॉर्ड ऑफ ऑनर
पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में के दौरान हुए शहीद मुंगेर : मुंगेर-लखीसराय के सीमावर्ती क्षेत्र लठिया कोल पहाड़ पर माओवादियों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान पुलिस व नक्सली के बीच मुठभेड़ हो गयी. इसमें नक्सली की गोली से धरहरा थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक भवेश कुमार की मौत हो गयी. नक्सली […]
पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में के दौरान हुए शहीद
मुंगेर : मुंगेर-लखीसराय के सीमावर्ती क्षेत्र लठिया कोल पहाड़ पर माओवादियों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान पुलिस व नक्सली के बीच मुठभेड़ हो गयी. इसमें नक्सली की गोली से धरहरा थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक भवेश कुमार की मौत हो गयी.
नक्सली कार्रवाई के दौरान शहीद हुए भवेश कुमार को सम्मान के साथ मुंगेर पुलिस लाइन लाया गया व उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दी गयी. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता ईश्वर चंद्र शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ललित मोहन शर्मा सहित विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष व पुलिस अधिकारियों ने गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया. बाद में शहीद के पार्थिव शरीर को ससम्मान उसके घर भेज दिया गया.