प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय में कार्यरत 72 आउटसोर्सिंग कर्मी गुरुवार को अपने 21 माह के बकाया मानेदय सहित अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे, जबकि इस दौरान आउटसोर्सिंग कर्मी विश्वविद्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना भी देंगे. इसे लेकर आउटसोर्सिंग कर्मियों द्वारा पूर्व में ही अपने संबंधित एजेंसी और विश्वविद्यालय के अधिकारियों को पत्र दिया गया है. बता दें कि एमयू में 72 आउटसोर्सिंग कर्मी एलाइट फैल्कॉन एजेंसी के तहत कार्य करते हैं. जिसे पिछले 21 माह से एजेंसी द्वारा मानदेय नहीं दिया गया है. इसे लेकर बीते दिनों आउटसोर्सिंग कर्मियों द्वारा संबंधित एजेंसी व विश्वविद्यालय को ज्ञापन देकर मामले से अवगत कराया गया था. साथ ही 19 जून तक मांग पूरी नहीं होने पर 20 जून से हड़ताल सह विश्वविद्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करने की बात कही गयी थी. इसे लेकर गुरुवार से आउटसोर्सिंग कर्मी हड़ताल पर जायेंगे. कर्मियों ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में बकाया 21 माह के वेतन का भुगतान करने, प्रतिमाह मिलने वाले वेतन का पे-स्लिप दिये जाने, ताकि किस मानदेय पर उनसे कार्य लिया जा रहा है. उसकी जानकारी मिल सके. इसके अतिरिक्त मांगों को लेकर लिखित आश्वासन दिये जाने की मांग शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है