संदेहास्पद स्थिति में प्रॉपर्टी डीलर की मौत
जमालपुर : जमालपुर थाना क्षेत्र के सदर बाजार खलासी मुहल्ला में सोमवार को संदेहास्पद स्थिति में एक प्रोपर्टी डीलर की मौत हो गयी. वह वहां एक किराये के मकान में रहता था तथा एक बीमा कंपनी से जुड़ा था. मकान मालिक की सूचना पर जमालपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के […]
जमालपुर : जमालपुर थाना क्षेत्र के सदर बाजार खलासी मुहल्ला में सोमवार को संदेहास्पद स्थिति में एक प्रोपर्टी डीलर की मौत हो गयी. वह वहां एक किराये के मकान में रहता था तथा एक बीमा कंपनी से जुड़ा था. मकान मालिक की सूचना पर जमालपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अनिल कुमार वर्मा (35 वर्ष) मल्टी परपस सुपर 60 इंश्योरेंस नामक कंपनी में कार्यरत था. वह मूल रूप से जमुई जिला के मनी अड्डा ग्राम का निवासी था. उसकी मौत की सूचना पर उसके बड़े भाई नरेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतक प्रोपर्टी डीलर का भी काम करता था. उन्होंने बताया कि उक्त इंश्योरेंस कंपनी माधोपुर कृष्णा कॉलोनी से संचालित है.
उधर मकान मालिक द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन की तरह जब अनिल सुबह 10 बजे तक नहीं जगा तो उन लोगों ने उसका दरवाजा खटखटाया. परंतु कोई उत्तर नहीं मिला. इस बीच कमरे की एक खिड़की के सांकल को हटाने पर उसे जमीन पर गिरा पाया गया. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी. जमालपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मृतक के शव पर कहीं कोई जख्म का निशान नहीं पाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.