नियोजन इकाई में लटका रहा ताला, घूमते रहे अभ्यर्थी
नियोजन इकाई प्रभारी अवकाश पर, नहीं दी किसी को चाबी मुंगेर : बाप बेटा पंच, वरदा का दाम दो टाका ” वाली कहावत चरितार्थ हो रहा है नगर निगम कार्यालय में. निगम कार्यालय में नगर आयुक्त एवं मेयर के नहीं रहने के कारण निगम कर्मचारियों की मनमानी चलती है और अपने मन मुताबिक लोग आते-जाते […]
नियोजन इकाई प्रभारी अवकाश पर, नहीं दी किसी को चाबी
मुंगेर : बाप बेटा पंच, वरदा का दाम दो टाका ” वाली कहावत चरितार्थ हो रहा है नगर निगम कार्यालय में. निगम कार्यालय में नगर आयुक्त एवं मेयर के नहीं रहने के कारण निगम कर्मचारियों की मनमानी चलती है और अपने मन मुताबिक लोग आते-जाते हैं. सोमवार को नगर निगम कार्यालय के नियोजन इकाई में दिन भर ताला लटका रहा और अभ्यर्थी कार्यालय खुलने के इंतजार में बैठे रहे.
यूं तो नगर निगम में अधिकारियों के नहीं रहने के कारण व्यवस्था लचर होती जा रही है. कर्मी समय पर आते हैं या नहीं इसकी खोज-खबर भी लेने वाला कोई नहीं है. सोमवार को नियोजन इकाई कार्यालय में ताला लटका रहा और इसमें कार्यरत शिक्षक भी छुट्टी मनाते रहे. इतना ही नहीं नियोजन संबंधी जानकारी लेने वाले अभ्यर्थियों को भी काफी परेशानी हुई और घंटों कार्यालय खुलने का इंतजार करते रहे. लेकिन कार्यालय नहीं खुला. क्योंकि नियोजन प्रभारी आज आये ही नहीं.
कहते हैं नियोजन प्रभारी
नियोजन प्रभारी मनोज पासवान ने बताया कि सोमवार को वे किसी कार्य से अवकाश पर थे. जिसके कारण कार्यालय में ताला लगा रहा. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई विश्वासी व्यक्ति नहीं है जिसे कार्यालय का चाबी सुपूर्द कर सकें.