एससीआरए को बंद करने को लेकर जारी नहीं किया है गजट
जमालपुर : सांसद तथा जन अधिकार पार्टी के संस्थापक पप्पू यादव ने एससीआरए को लेकर मंगलवार को इरिमी के निदेशक एके गुप्ता से भेंट की. उन्होंने इरिमी के विभिन्न क्रिया कलापों की जानकारी ली. निदेशक ने उन्हें बताया कि वहां एससीआर को छोड़ कर भी रेल अधिकारियों को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाता है. […]
जमालपुर : सांसद तथा जन अधिकार पार्टी के संस्थापक पप्पू यादव ने एससीआरए को लेकर मंगलवार को इरिमी के निदेशक एके गुप्ता से भेंट की. उन्होंने इरिमी के विभिन्न क्रिया कलापों की जानकारी ली. निदेशक ने उन्हें बताया कि वहां एससीआर को छोड़ कर भी रेल अधिकारियों को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाता है. इसके साथ ही रेल अधिकारियों को वहां नई तकनीकी के बारे में रिफ्रेशर कोर्स भी कराया जाता है.
सांसद को बताया गया कि एससीआरए को बंद करने संबंधी गजट जारी नहीं किया गया है.
तुड़वाया आमरण अनशन समाप्त : सांसद पप्पू यादव ने पिछले पांच दिनों से एससीआरए सहित रेलवे के विभिन्न मांगों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता कपिलदेव मंडल का आमरण अनशन उन्हें जूस पिला कर तुड़वाया. श्री मंडल पिछले 5 फरवरी से जुबली वेल चौक पर आमरण अनशन पर बैठे थे. सांसद ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वे संसद से लेकर सड़क तक उनकी मांग को उठायेंगे. बाद वे उन्हें लेकर इरिमी तथा रेल कारखाना के अधिकारियों से भी मिले.