अपराधियों के सामने नतमस्तक हो गयी है सरकार : हिमांशु
मुंगेर : राज्य में आम जनों तक सरकारी लाभ नहीं पहुंच रही है. किसानों को फसल क्षति व डीजल तक के अनुदान से वंचित किया जा रहा है. छात्र उच्च शिक्षा के लिए दूसरे राज्य को पलायन कर रहे हैं. राज्य में अपराधियों का बोलबाला है तथा वर्तमान सरकार अपराधियों के सामने नतमस्तक हो चुकी […]
मुंगेर : राज्य में आम जनों तक सरकारी लाभ नहीं पहुंच रही है. किसानों को फसल क्षति व डीजल तक के अनुदान से वंचित किया जा रहा है. छात्र उच्च शिक्षा के लिए दूसरे राज्य को पलायन कर रहे हैं. राज्य में अपराधियों का बोलबाला है तथा वर्तमान सरकार अपराधियों के सामने नतमस्तक हो चुकी है. ये बातें युवा परिषद जनाधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ चक्रपाणी हिमांशु ने गुरुवार को मुंगेर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि राज्य भर में किये गये फसल बीमा को सरकार सार्वजनिक करे. साथ ही किसानों को फसल क्षति व डीजल का अनुदान उपलब्ध करायें. राज्य में लोगों को कार लोन आसानी से मिल जाता है. किंतु छात्रों को पढ़ने के लिए तथा किसानों को फसल बोने के लिए लोन दिलवाने के नाम पर सरकार चुप्पी साध जाती है. सरकारी अस्पतालों में मरीजों को दवा उपलब्ध नहीं हो रही है. विद्यालय घोटालेबाजों का अड्डा बन गया है. सरकारी राशियों का बंदर बांट हो रहा है. बावजूद सरकार व उनके नुमाइंदे चुप्पी साधे हुए हैं.
प्रेसवार्ता के उपरांत उन्होंने युवा परिषद के प्रदेश महासचिव पद के लिए विदिशा सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष के लिए संजय पोद्दार एवं जिलाध्यक्ष पद के लिए संदीप कुमार को मनोनीत किया. मौके पर युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष राकेश मंडल, फैसल अहमद रूमी सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.