मुंगेर में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. कोतवाली थाना से महज 50 गज की दूरी पर निमतल्ला रोड के दर्जन भर व्यवसायियों से अपराधियों ने रंगदारी की मांग की है. अपराधियों ने दुकानदारों को प्रतिमाह एक-एक हजार रुपये देने की चेतावनी दी है और राशि नहीं देने पर व्यवसाय को बंद करने को कहा है. घटना को लेकर शहर के व्यवसायी दहशत में हैं.
Advertisement
व्यवसायियों से मांगी गयी रंगदारी
मुंगेर में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. कोतवाली थाना से महज 50 गज की दूरी पर निमतल्ला रोड के दर्जन भर व्यवसायियों से अपराधियों ने रंगदारी की मांग की है. अपराधियों ने दुकानदारों को प्रतिमाह एक-एक हजार रुपये देने की चेतावनी दी है और राशि नहीं देने पर व्यवसाय को बंद करने को […]
मुंगेर : अपराधियों ने कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित निमतल्ला के दुकानदारों से अपराधियों ने रंगदारी की मांग की. प्रत्येक दुकानदारों को प्रति माह 1000 रुपये रंगदारी देने और नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी. जिन दुकानदारों से रंगदारी मांगी गयी. उसमें संतोष कुमार, सुमित कुमार, संतोष कुमार, ललित कुमार, दिनेश कुमार, अनिल कुमार, मोहन कुमार यादव, गौरव कुमार, धर्मवीर कुमार, सोनू कुमार, निरंजन कुमार, मो. तबरेज, नंदन गुप्ता, अजय कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, सुबोध कुमार मंडल, सुनील कुमार, मो. इम्तियाज अली शामिल है.
प्राथमिकी दर्ज
पीडि़त दुकानदारों ने कोतवाली थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें व्यवसायियों ने कहा कि हमलोग यहां वर्षों से दुकान चला रहे हैं. 11 फरवरी की रात लगभग 10 बजे मो. लाल, मो. राजा, करुआ अपने पांच-छ: साथियों के साथ हथियार से लैस होकर आया और दुकानदारों से एक-एक हजार रुपये प्रतिमाह रंगदारी की मांग की. अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर इस एरिया से दुकान बंद करने की धमकी दी. साथ ही कहा कि हर दुकान का ताला बारी-बारी से टूटेगा. उसके बाद पुन: 12 दिसंबर को यही अपराधी दुकान पर आकर रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी.
गिरफ्तारी की मांग
व्यवसायी से रंगदारी मांगने पर मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने रोष व्यक्त किया है. एक शिष्टमंडल कोतवाली थाना पहुंच कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. चैंबर ने कहा कि अगर गिरफ्तारी नहीं होती है तो चैंबर आंदोलन करेंगी. शिष्टमंडल में चैंबर अध्यक्ष राजेश जैन, सचिव प्रभात कुमार, संतोष अग्रवाल, कैलाश डोकानिया, अजय जैन, सुरेश गुप्ता, संजय मोदी, हेमंत सिंह, प्रदीप वर्मा शामिल थे.
शीघ्र होगी गिरफ्तारी
कोतवाली थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि व्यवसायी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement