29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की अदालत ने कन्हैया के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया

मुंगेर : बिहार की एक अदालत ने दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में कथित तौर पर राष्ट्रविरोधी नारे लगाने के मामले में जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है. मुुंगेर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अंजना लाल ने वकील रविशंकर रॉय की याचिका […]

मुंगेर : बिहार की एक अदालत ने दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में कथित तौर पर राष्ट्रविरोधी नारे लगाने के मामले में जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है. मुुंगेर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अंजना लाल ने वकील रविशंकर रॉय की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोतवाली को मामला दर्ज करने का आदेश दिया.

याचिकाकर्ता के वकील शशि कुमार ने बताया कि कन्हैया के अलावा भाकपा नेता डी राजा की बेटी अपराजिता, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अली जावेद, जेएनयू के प्रशासनिक अधिकारी जगदीश सिंह और जेएनयू के चार छात्रों- उमर खालिद, रुबीना, रेहाना और भट्टाचार्य को पक्षकार बनाया गया है तथा अदालत ने इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है. भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी, 121 और 121 ए तथा कुछ दूसरी धाराओं के तहत शिकायत दर्ज कराई गई थी.

शिकायतकर्ता ने कहा कि कन्हैया और अन्य लोगों द्वारा कथित तौर राष्ट्र विरोधी नारे लगाने की खबरों से राष्ट्रीय भावनाओं को आघात लगा है तथा लोगों की सोच में नफरत पैदा हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें