आज जमालपुर तक ही रहेगी सभी पैसेंजर ट्रेनें

जमालपुर : आगामी 21 फरवरी को साहेबगंज लूप लाइन के उरैन तथा धनौरी रेलवे स्टेशनों के बीच तकनीकी कारणों से ब्लॉक लगेगा. इसके कारण 20 फरवरी शनिवार को 53403 अप रामपुर हाट गया सवारी गाड़ी अपने गंतव्य गया स्टेशन के बदले जमालपुर तक ही चलेगी. इस बात की जानकारी रेलवे ट्रैफिक इंस्पेक्टर दिलीप कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2016 8:10 AM

जमालपुर : आगामी 21 फरवरी को साहेबगंज लूप लाइन के उरैन तथा धनौरी रेलवे स्टेशनों के बीच तकनीकी कारणों से ब्लॉक लगेगा. इसके कारण 20 फरवरी शनिवार को 53403 अप रामपुर हाट गया सवारी गाड़ी अपने गंतव्य गया स्टेशन के बदले जमालपुर तक ही चलेगी.

इस बात की जानकारी रेलवे ट्रैफिक इंस्पेक्टर दिलीप कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि एलएचएस ब्लॉक के कारण पांच ट्रेन रद्द रहेगी. इनमें जमालपुर एवं किऊल के बीच चलने वाली 73421 अप, 73423 अप तथा 73422 डाउन एवं 73424 डाउन सहित जमालपुर किऊल सवारी गाड़ी 53404 डाउन शामिल है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा 12367 अप भागलपुर आनंद विहार विक्रमशिल एक्सप्रेस के समय को रिशिडयूल्ड किया गया है. डाउन विक्रमशिला रविवार को भागलपुर से 12:30 बजे खुलेगी.

Next Article

Exit mobile version