61 रेलकर्मियों ने लगाई गुहार
जमालपुर : पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल परिसर में शुक्रवार को कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर का आयोजन हुआ. अध्यक्षता मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा ने की. शिविर में चिकित्सा तथा सीएचआई विभाग के लगभग पांच दर्जन कर्मियों की फरियाद सुनी गई तथा ऑन द स्पॉट उसके निराकरण के आदेश दिये गये. शिविर में रेलवे आवास […]
जमालपुर : पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल परिसर में शुक्रवार को कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर का आयोजन हुआ. अध्यक्षता मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा ने की. शिविर में चिकित्सा तथा सीएचआई विभाग के लगभग पांच दर्जन कर्मियों की फरियाद सुनी गई तथा ऑन द स्पॉट उसके निराकरण के आदेश दिये गये.
शिविर में रेलवे आवास से संबंधित 43 तथा एमएसीपी के 05 व कनीय कर्मी से कम वेतन मिलने के 2 मामले आये थे. अंशु लतिका,वंदना कुमारी, पंकज कुमार, मेंजस मिंज, कारू मांझी, शशिभूषण तांती, प्रमोद कुमार तथा विनय कुमार दास ने एमएसीपी का लाभ नहीं मिलने के बारे में शिकायत की थी. जिन्हें बताया गया कि मार्च 2016 से उन्हें बढ़े हुए वेतन का भुगतान किया जा रहा है.
अनिमा सिन्हा, आशा कुमारी सहित मंजू श्रीवास्तव ने एनएचए का एरियर भुगतान के बारे में शिकायत की थी. जिन्हें बताया गया कि सभी नर्सिंग कैडर का एनएचए का एरियर भुगतान माह दिसंबर 2015 के वेतन के साथ ही कर दिया गया है. मुख्य मेट्रोन सबिता देवी ने कनिष्ठ कर्मी से कम वेतन मिलने के बारे में शिकायत की थी, जिन्हें बताया गया कि मामला पटना कैट के अधीन है.
जबकि इसी मामले में कृष्णा देवी को बताया गया कि उनके कनीय कर्मी की पदोन्नति उनके समकक्ष उनसे पहले हुआ है. इसी प्रकार निमाइ हेम्ब्रम, संगीता कुमारी, लालजी कुमार, विनोद दास, उषा कुमारी, रंजन कुमार मंडल, मरियाना तोपनो, जयति राय, लूसी गुडि़या, मीता मुखर्जी, नवीन पैट्रिक, भलेरिया वारा, अपराजिता माल, रेणु कुमारी सहित अन्य शिकायतकर्ताओं को रेल आवास संबंधी शिकायत पर बताया गया कि उनकी शिकायत संबंधी मामले का निष्पादन जोन 2015-16 में कर दिया जायेगा.
संचालन कारखाना कार्मिक अधिकारी मदन मोहन प्रसाद ने किया. मौके पर एडब्लूओ राजीव कुमार, आइओडब्लू द्वय जीके कौर व शाश्वत कुमार, डा आरके सिन्हा, डा भावेल, डा डी सरकार, यूनियन के धर्मेंद्र कुमार यादव, रामनगीना पासवान, रामानुज सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.