अवैध देसी शराब के साथ कारोबारी धराया
मधेपुरा : नव पद स्थापित एसपी विकास कुमार के दिशा निर्देश पर चौसा थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बुधवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र से गुजरने वाले भागलपुर पूर्णियां पथ पर विशेष टीम के साथ छापेमारी कर अवैध देसी शराब के एक कारोबारी को दो सौ पाउच देसी शराब के साथ […]
मधेपुरा : नव पद स्थापित एसपी विकास कुमार के दिशा निर्देश पर चौसा थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बुधवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र से गुजरने वाले भागलपुर पूर्णियां पथ पर विशेष टीम के साथ छापेमारी कर अवैध देसी शराब के एक कारोबारी को दो सौ पाउच देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान मक्के के खेत का फायदा उठा कर एक कारोबारी फरार होने में सफल रहा. ज्ञात हो कि अवैध शराब का यह खेप भागलपुर से पूर्णिया पहुंचाया जा रहा था. गिरफ्तार शराब माफिया अकलेश शर्मा उर्फ अखिलेश शर्मा भागलपुर जिले के ढोलबज्जा गांव का रहने वाला है.
अखिलेश इससे पूर्व भी अवैध शराब का धंधा करने के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है. गिरफ्तार कारोबारी ने बताया कि शराब का यह खेप वह पूर्णिया जिला के बहदुरा गांव लेकर जा रहा था. अखिलेश ने अवैध शराब के कई अन्य कारोबारियों का नाम भी पुलिस को बताया है. वहीं बुधवार को जब्त देशी शराब पूरी तरह अवैध और नकली है. ज्ञात हो कि विगत कई महीनों से देशी शराब बोतल में पैक कर बेचा जा रहा है. जबकि जब्त शराब पाउच में सिलबंद है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध शराब के अन्य कारोबारियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. छापामारी दल में मोबाइल टाईगर टीम में एएसआई सचिदानंद सिंह,तथा सशस्त्र बाल मिथिलेश कुमार,रणजीत कुमार,दीपक कुमार,अजय कुमार आदि शामिल थे.