अपहर्ता पिंटू बिंद ने किया आत्मसमर्पण
मुंगेर : शिक्षकों से रंगदारी वसूलने वाला एवं बैजलपुर हाई स्कूल हवेली खड़गपुर के प्रधानाध्यापक सुबोध साह अपहरण कांड का मुख्य आरोपी पिंटू बिंद ने गुरुवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. मुंगेर के अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में उसने आत्मसमर्पण किया. मोस्ट वांटेड अपराधी एवं कथित नक्सली रंजन बिंद गिरोह का मुख्य अपराधी […]
मुंगेर : शिक्षकों से रंगदारी वसूलने वाला एवं बैजलपुर हाई स्कूल हवेली खड़गपुर के प्रधानाध्यापक सुबोध साह अपहरण कांड का मुख्य आरोपी पिंटू बिंद ने गुरुवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. मुंगेर के अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में उसने आत्मसमर्पण किया.
मोस्ट वांटेड अपराधी एवं कथित नक्सली रंजन बिंद गिरोह का मुख्य अपराधी पिंटू बिंद का नाम पहली बार गत वर्ष बैजलपुर उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुबोध साह के अपहरण के मामले में आया था. जिसे फिरौती लेने के बाद छोड़ा गया. इस अपहरण को अंजाम देने वाला पिंटू बिंद था. उसने 31 जनवरी 2016 को नंदलाल बसु चौक के एक व्यवसायी संदीप साह से रंगदारी की भी मांग की थी.
साथ ही प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला शिवपुर लौगांय के शिक्षक राजन कुमार तिवारी को पत्र देकर रंगदारी की मांग की थी. खड़गपुर एवं शामपुर पुलिस के लिए पिंटू बिंद की गिरफ्तारी चुनौती बनती जा रही थी और पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत था. गुरुवार को उसने गुपचुप तरीके से न्यायालय में आत्मसर्मपण कर दिया.