दवा व्यवसायी को गोली मार कर किया घायल
नीमाचांदपुरा : मुफस्सिल थाने के हरदिया गांव में बदमाशों ने दवा व्यवसायी 50 वर्षीय विशेश्वर महतो को गोली मार कर घायल कर दिया, जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए शहर के एक निजी क्लिनिक में भरती कराया. घटना बुधवार की रात की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह हरदिया स्थित अपनी दुकान बंद कर […]
नीमाचांदपुरा : मुफस्सिल थाने के हरदिया गांव में बदमाशों ने दवा व्यवसायी 50 वर्षीय विशेश्वर महतो को गोली मार कर घायल कर दिया, जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए शहर के एक निजी क्लिनिक में भरती कराया. घटना बुधवार की रात की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह हरदिया स्थित अपनी दुकान बंद कर घर वापस जा रहा था कि बदमाशों ने गोली मार दी और भाग गये.
सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार मंडल अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से घटना के बारे में पूछताछ की. पुलिस की मानें, तो घटना जमीन विवाद से जुड़ा है. घटना में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गयी है.