आक्रोश. रंगदारी के विरोध में बंद रहा बीहट बाजार
गढ़हारा में व्यवसायियों ने थाने का किया घेराव सुरक्षा के लिए बुलंद की आवाज असामाजिक तत्वों के आंतक से व्यवसायियों में दहशत गढ़हारा : एफसीआइ थाना अंतर्गत असामाजिक तत्वों द्वारा व्यवसायियों से रंगदारी टैक्स मांगने के विरोध में संपूर्ण व्यवसायी व छोटे-बड़े दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखीं. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को बीहट […]
गढ़हारा में व्यवसायियों ने थाने का किया घेराव
सुरक्षा के लिए बुलंद की आवाज
असामाजिक तत्वों के आंतक से व्यवसायियों में दहशत
गढ़हारा : एफसीआइ थाना अंतर्गत असामाजिक तत्वों द्वारा व्यवसायियों से रंगदारी टैक्स मांगने के विरोध में संपूर्ण व्यवसायी व छोटे-बड़े दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखीं. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को बीहट चांदनी चौक स्थित छोटे-बड़े दुकानदार व व्यवसायी वर्ग ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर विरोध मार्च निकाला. व्यवसायियों ने बताया कि इन दिनों असामाजिक तत्वों द्वारा रंगदारी टैक्स के रूप में राशि की मांग की रही है
तथा नहीं देने पर धमकी दी जाती है. इसके विरोध में व्यवसायियों ने करीब तीन घंटे बाजार बंद रखा. वहीं, व्यवसायियों को संबोधित करते हुए भाकपा अंचल मंत्री रामरतन सिंह ने घटना का विरोध करते हुए कहा कि दुकानदारों से जबरन रंगदारी टैक्स मांगना बिल्कुल गलत है. उसे किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं करेंगे. दुकानदारों व व्यवसायियों की सुरक्षा के लिए आवाज बुलंद करते रहेंगे.
इसके बाद रामरतन सिंह के नेतृत्व में बीहट बाजार चांदनी चौक से पैदल मार्च करते हुए सैकड़ों व्यवसायियों ने असामाजिक तत्वों के विरोध में नारेबाजी करते हुए एफसीआइ थाने का घेराव किया. पीड़ित दुकानदार व व्यवसायियों ने थाना प्रभारी शैलेश कुमार से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की. पीड़ितों ने बताया कि जबरन रंगदारी टैक्स की मांग खुलेआम की जा रही है और नहीं देने पर जान से हाथ धोने की धमकी दी जाती है. इससे हमलोग दहशत में जीने को विवश हैं.
इस गंभीर समस्या के लिए विशेष गश्ती व सुरक्षा की मांग पुलिस अधिकारी से की है. इस संबंध में थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि डरने की कोई बात नहीं है. इस तरह की कोई हरकत करे, तो तुरंत हमारे मोबाइल पर सूचना दें. बदमाशों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. मौके पर प्रह्लाद सिंह ने कहा कि पुलिस व जनता के सहयोग से असामाजिक तत्वों पद शिकंजा कसा जायेगा. मौके पर फुटकर दुकानदार संघ के सचिव रामविलास सिंह, रामलखन साह, सुधीर कुमार, उमेश सिंह, राम उदगार सिंह उर्फ भूतनाथ, अरुण रजक, गीता सिंह, अनिल सिंह, गौरव सिंह आदि उपस्थित थे.